सोमनाथ एक्सप्रेस में स्लीपर की जगह एसी-3 का कोच लगेगा
भोपाल। यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन कुछ ट्रेनों में एक स्लीपर की जगह एक एसी-3 का अस्थाई अतिरिक्त कोच लगाने जा रहा है। ट्रेन नंबर 11464 में जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस में जबलपुर से 19 दिसंबर से 20 फरवरी तक, ट्रेन नंबर 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस में सोमनाथ से 22 दिसंबर से 20 फरवरी तक, ट्रेन नंबर 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस में जबलपुर से 20 दिस
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 18 Dec 2019 04:09:39 AM (IST)
Updated Date: Wed, 18 Dec 2019 04:09:39 AM (IST)
भोपाल। यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन कुछ ट्रेनों में एक स्लीपर की जगह एक एसी-3 का अस्थाई अतिरिक्त कोच लगाने जा रहा है। ट्रेन नंबर 11464 में जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस में जबलपुर से 19 दिसंबर से 20 फरवरी तक, ट्रेन नंबर 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस में सोमनाथ से 22 दिसंबर से 20 फरवरी तक, ट्रेन नंबर 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस में जबलपुर से 20 दिसंबर से 18 फरवरी तक व ट्रेन नंबर 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस में सोमनाथ से 21 दिसंबर से 22 फरवरी तक स्लीपर की जगह एसी-3 का अस्थायी कोच लगाया जाएगा।