नवदुनिया प्रतिनिधि, संत हिरदाराम नगर। संत हिरदाराम नगर को विकसित करने के साथ ही यहां मल्टीपार्किंग का निर्माण किया जाएगा। स्टेशन पर फिलहाल पार्किंग की दिक्कत है। खासतौर पर चार पहिया वाहन खड़े करने में नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। आधुनिक प्रतीक्षालय का निर्माण करने का प्रस्ताव भी है। सीटीओ छोर पर नया प्रबंधक कक्ष बनाया जा चुका है। स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर नया कोटा स्टोन एवं टाइल्स लगाए जा चुके हैं। नए स्टेशन प्रबंधक कक्ष का निर्माण प्लेटफार्म क्रमांक दो के बाद खाली पड़ी जमीन पर किया गया है। अब यहीं से ट्रेनों की निगरानी की जा रही है। स्टेशन पर पार्किंग की समस्या को देखते हुए बाहर की तरफ नया मल्टीपार्किंग बन रहा है।
रामगंज मंडी से आने वाली तीसरी लाइन का काम भी तेज गति से चल रहा है। भविष्य में यात्री ट्रेनों का स्टापेज बढ़ने की संभावना को देखते हुए ही मल्टीपार्किंग का निर्माण किया गया है। तीसरी लाइन आने से पहले ही पार्किंग निर्माण पूरा हो जाएगा। स्टेशन पर पहले से बने पुराने दोनों प्लेटफार्म का शेड विस्तार एवं बोगी गाइडेंस लगाने का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है।
रेल प्रशासन ने स्टेशन तक पहुुंचने के लिए अपने हिस्से की जमीन पर वैकल्पिक मार्ग का निर्माण भी किया है। रेलवे ओवर ब्रिज का एक हिस्सा स्टेशन से जोड़ने का प्रस्ताव है। वैकल्पिक मार्ग बनने से आवाजाही सुगम हो जाएगी।