मप्र के मुमताज खान बने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष
मप्र एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों ने दी बधाई
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sat, 31 Oct 2020 08:00:36 PM (IST)
Updated Date: Sat, 31 Oct 2020 08:00:36 PM (IST)

भोपाल। मध्यप्रदेश एथलेटिक्स संघ के मुमताज खान एथलेटिक्स फेडेरशन ऑफ इंडिया की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद संभालेंगे। शनिवार को गुरुग्राम में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की वार्षिक साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। भोपाल के मुमताज खान पहले भी फेडरेशन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके है। वह फेडरेशन में संयुक्त सचिव पद संभाल रहे थे। मुमताज खान भारत के एथलेटिक्स दल के साथ कई बड़े टूर्नामेंट में टीम प्रबंधक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है। इसमें ओलंपिक, एशियाड व कॉमनवेल्थ शामिल है। भोपाल के मुमताज खान लंबे समय से मप्र एथलेटिक्स संघ से जुड़े रहे है। इस अवसर पर उन्हें मप्र एथलेटिक्स संघ के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह परमार, अध्यक्ष अमानत खान, सचिव ए.मुरलीधर उपाध्यक्ष अजीत कन्न्ोजिया, अनिल श्रीवास्तव, शमशेर सिंह, लालता तिवारी, सुरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गौर, संयुक्त सचिव महेंद्र विश्वकर्मा, नितिन, राजेंद्र पाल, अब्दुल वहाब, कार्यकारिणी सदस्य अजय मिश्रा, सतेंद्र कुमार, संजय शर्मा, अमित गौतम, वरिंदर सिंह, मनोज सिंह, डॉ.मोईन खान और अखिलेश मालवीय ने बधाई दी।
खेल प्रतिभाओं को आगे लाएंगे
नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष मुमताज खान ने कहा कि मुझे खुशी है कि फेडरेशन ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है। इसके पहले भी संयुक्त सचिव पद पर रह चुका हूं। मुझे इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसका मैंने पूरी ईमानदारी से पालन किया है। ओलंपिक, एशियन गेम्स, कामनवेल्थ गेम्स आदि में मुझे टीम के साथ जाने का मौका मिला है। मुमताज ने कहा कि मप्र में भी एथलेटिक्स की प्रतिभाएं है, उन्हें भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसके लिए मप्र एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना बनाई जाएगी। खेलों इंडिया के माध्यम से प्रदेश व देश की खेल प्रतिभाओं को उचित मंच मिले, इसके प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रति इस नई जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त किया है।