न्यू ईयर पार्टी के बुकिंग के लिए महिला नायब तहसीलदार ने गूगल पर सर्च किया नंबर, साइबर ठग ने खाते से निकाले 2.64 लाख
थाना प्रभारी लोकेंद्र ठाकुर ने बताया कि अंकित दुबे सीआईएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं। वह रोहित नगर में रहते हैं, वर्तमान में उनकी पोस्टिंग छिंदवाड़ा में है। उनकी पत्नी राजधानी में नायब तहसीलदार हैं। 31 दिसंबर को उनकी पत्नी परिवार के साथ नए साल की पार्टी के लिए होटल जाना चाहती थीं। उनके पास होटल का कोई नंबर नहीं था, इसलिए उन्होंने गूगल पर होटल का नंबर सर्च किया।
Publish Date: Thu, 09 Jan 2025 09:59:42 PM (IST)
Updated Date: Thu, 09 Jan 2025 10:07:50 PM (IST)
नायब तहसीलदार को साइबर फ्रॉड ने लगाया ढाई लाख से अधिक का चूना।HighLights
- होटल में पार्टी बुकिंग कर रही थीं नायब तहसीलदार।
- सीआईएसएफ में पदस्थ असिस्टेंट कमांडेंट हैं पति।
- सर्च में उनके क्रेडिट कार्ड की दे दी थी जानकारी।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। न्यू ईयर पार्टी के लिए बुकिंग कराने के दौरान राजधानी की नायब तहसीलदार साइबर ठगी की शिकार हो गईं। नायब तहसीलदार ने शहर के एक नामी होटल में पार्टी की बुकिंग के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया था, लेकिन फोन होटल प्रबंधन या पार्टी आयोजक की बजाए साइबर ठग को लग गया। साइबर ठग ने पार्टी आयोजक बनकर बुकिंग करने का आश्वासन दिया, जिस पर तहसीलदार ने अपने पति के क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी, जिसमें से ठग ने दो लाख 64 हजार रूपये निकाल लिये। पति की शिकायत पर शाहपुरा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की है।
![naidunia_image]()
Cyber Crime: बैंकों और टेलीकॉम कंपनियों की ढील से फैल रहा साइबर ठगी का जाल
ठग ने कहा सीमित टिकट बचे हैं, जल्द बुकिंग कराएं
- अंकित ने अपनी शिकायत में बताया कि गूगल सर्च पर जो पहला नंबर आया। उस पर उनकी पत्नी ने फोन किया।
- फोन उठाने वाले व्यक्ति ने कहा कि पार्टी के कम टिकट बचे हैं, यदि जल्द ही टिकट बुक नहीं किए तो फुल हो जाएगा।
- इसके बाद नायब तहसीलदार ने बुकिंग के लिए पति अंकित के क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी।
- साइबर ठग ने अंकित के नंबर पर एक ओटीपी भेजा, जिसे नायब तहसीलदार ने अपने पति से पूछकर साइबर ठग को बता दिया। ठग ने पहले 102 रुपये का ट्रांजेक्शन किया।
![naidunia_image]()
Cyber crime: वाट्सएप पर एपीके फार्मेट में मिले आमंत्रण कार्ड तो हरगिज न खाेलें
- इसके बाद दोबारा ट्रांजेक्शन करने के लिए ओटीपी मांगा तो अंकित के क्रेडिट कार्ड से 2.64 लाख रुपये निकाल लिए गए।
- अंकित और उनकी पत्नी को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने दोबारा नंबर सर्च कर होटल से संपर्क किया।
- जहां पता चला कि उनके टिकट की बुकिंग नहीं हुई है।
- अंकित ने 31 दिसंबर को शाहपुरा थाने में शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर जांच की थी, जिसके बाद आठ जनवरी को प्रकरण दर्ज किया गया है।