Navratri 2021: मातारानी की अगवानी के लिए सजने लगे पंडाल, विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया निरीक्षण
हुजूर क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा ने सोमवार सुबह 10 बजे से जगह-जगह सज रहे दुर्गा पंडालों का अवलोकन करने निकले।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Mon, 04 Oct 2021 02:17:13 PM (IST)
Updated Date: Mon, 04 Oct 2021 02:17:13 PM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। नवरात्र शुरू होने में अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं। विभिन्न जगहों पर लोग मातारानी की प्रतिमा लाकर विराजित करने के लिए पंडाल सजाने लगे हैं। हुजूर विधानसभा क्षेत्र में नवरात्र में सजने वाले दुर्गा पंडालों का निरीक्षण क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा कर रहे हैं। विधायक शर्मा सोमवार सुबह 10 बजे से जगह-जगह सज रहे दुर्गा पंडालों का अवलोकन करने निकले हैं। उके साथ जिला व नगर निगम प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। अवलोकन में देखा जा रहा है कि कहीं जरूरत से ज्यादा बड़े मातारानी के पंडाल तो नहीं बनाए हैं। समितियों से कहा जा रहा है कि पंडालों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। नवरात्र तक जगह-जगह पंडालों में कूड़ेदान रखने के लिए समितियों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की ताकीद की जा रही है। नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं कि यदि किसी दुर्गा पंडाल में गंदगी दिखी तो कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही नवदुर्गा उत्सव समितियों के पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन कराना न भूलें। मास्क लगाकर ही पंडालों में प्रवेश करने दें। इससे कोरोना गाइडलाइन का पालन हो सकें। साथ ही कोरोना से बचाव हो सके, क्योंकि अभी कोरोना कम हुआ है, खत्म नहीं हुआ है।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि कोलार, संत हिरदाराम नगर, होशंगाबाद रोड सहित हुजूर विधानसभा क्षेत्र में आने वाली सभी कॉलोनियों में जाकर दुर्गा पंडालों का निरीक्षण कर रहा हूं। नवरात्र में मातारानी की आराधना करें। साथ-साथ कोरोना से बचाव का विशेष ध्यान रखने का समितियों के पदाधिकारियों को संदेश दे रहा हूं। सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पंडालों में स्वच्छता का संदेश देते पोस्टर, होर्डिंग, बैनर लगाए जाएं।