MP Higher Education News: पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में शामिल होगी एनसीसी
यूजीसी के निर्देश के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत जनरल इलेक्टिव क्रेडिट कोर्स के रूप में जुड़ेगी एनसीसी।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 01 Jul 2021 02:23:51 PM (IST)
Updated Date: Thu, 01 Jul 2021 02:23:51 PM (IST)

MP Higher Education News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी भोपाल में स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के विद्यार्थी अब नेशनल केडेट कॉर्प्स (एनसीसी) का पाठ भी सीखेंगे। संस्थान ने इसे एक जनरल इलेक्टिव क्रेडिट कोर्स के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया है। इस तरह पत्रकारिता विवि ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश के सभी विश्वविद्यालयों को एनसीसी को जनरल इलेक्टिव क्रेडिट कोर्स के रूप में शामिल करने का निर्देश दिया है। इस संदर्भ में हाल ही में पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश के साथ एनसीसी ग्रुप हेडक्वाटर्स ब्रिग्रेडियर संजय घोष एवं 4-एमपी बटालियन एनसीसी के कमांडिग ऑफिसर कर्नल प्रशांत कुमार, सीनियर अंडर ऑफिसर अभय पांडे की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में चर्चा के बाद संस्थान में आगामी शैक्षणिक सत्र से एनसीसी को एक जनरल इलेक्टिव क्रेडिट कोर्स के रूप में अध्ययन के लिए शामिल करने का निर्णय लिया गया है। इससे मीडिया एवं आइटी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी एनसीसी को एक विषय के रूप में अपनी डिग्री में शामिल कर सकेंगे। आगामी शैक्षणिक सत्र से विश्वविद्यालय के स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में एनसीसी एक जनरल इलेक्टिव क्रेडिट कोर्स के रूप में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को उपलब्ध होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एनसीसी ट्रूप के कैडेट्स ने एनसीसी ग्रुप हेडक्वाटर्स ब्रिग्रेडियर संजय घोष एवं 4-एमपी बटालियन एनसीसी के कमांडिग ऑफिसर कर्नल प्रशांत कुमार का स्वागत किया। इस बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी, प्रो. सीपी अग्रवाल, प्रो. पी शशिकला के साथ ही असिस्टेंट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट मुकेश कुमार चौरासे भी उपस्थित थे।