हबीबगंज-धारवाड़-हबीबगंज एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाए
भोपाल। हबीबगंज-धारवाड़-हबीबगंज साप्ताहिक एक्सप्रेस के फेरे बढ़ा दिए हैं। यह ट्रेन 28 मार्च तक चलेगी। हबीबगंज-धारवाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस (01664) प्रत्येक शुक्रवार 10 जनवरी से 27 मार्च तक हबीबगंज से शाम 5 बजे चलकर रात 9.50 बजे खंडवा और अगले दिन शनिवार शाम 7.30 बजे धारवाड़ स्टेशन पहुंचेगी। धारवाड़-हबीबगंज साप्ताहिक एक्सप्रेस (01663) प्रत्येक शनिवार को 11 जन
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 09 Jan 2020 04:04:41 AM (IST)
Updated Date: Thu, 09 Jan 2020 04:04:41 AM (IST)
भोपाल। हबीबगंज-धारवाड़-हबीबगंज साप्ताहिक एक्सप्रेस के फेरे बढ़ा दिए हैं। यह ट्रेन 28 मार्च तक चलेगी। हबीबगंज-धारवाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस (01664) प्रत्येक शुक्रवार 10 जनवरी से 27 मार्च तक हबीबगंज से शाम 5 बजे चलकर रात 9.50 बजे खंडवा और अगले दिन शनिवार शाम 7.30 बजे धारवाड़ स्टेशन पहुंचेगी।
धारवाड़-हबीबगंज साप्ताहिक एक्सप्रेस (01663) प्रत्येक शनिवार को 11 जनवरी से 28 मार्च तक रात 10.50 बजे धारवाड़ से चलकर रविवार रात 8.15 बजे भुसावल पहुंचेगी और सोमवार तड़के 4.20 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन अप-डाउन में इटारसी, मनमाड़, कोपरगांव, पुणे स्टेशन पर भी रुकेगी।
---------------