- हबीबगंज से बीना तक किया रेलवे ट्रैक का निरीक्षण
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के जीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने मास्क बनाने वालीं दो महिला रेलकर्मियों को 5 हजार रुपये का पुस्कार दिया है। ये महिलाएं दीवानगंज में कार्यरत हैं। जीएम ने शुक्रवार को हबीबगंज से बीना स्टेशन तक रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। वे दीवानगंज स्टेशन पर रुके थे, जहां उनकी बातचीत दो महिला रेलकर्मियों से हुई। इन महिलाओं ने मास्क बनाकर रेलकर्मियों को वितरित किए हैं। ये मास्क कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बनाए गए थे। इसके अलावा भोपाल, हबीबगंज, बीना, संत हिरदाराम नगर स्टेशन से गुजरने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में मजदूरों के लिए बेहतर खानपान व्यवस्था और लॉकडाउन के दौरान एक से दूसरे शहरों में पार्सल पहुंचाने की अच्छी व्यवस्था पर मंडल के वाणिज्य विभाग को 40 हजार रुपये दिए गए हैं। इसके अलावा दीवानगंज में पार्क के बेहतर रख-रखाव पर भी रेलकर्मियों को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।
हबीबगंज स्टेशन का नहीं किया निरीक्षण
डेवलपर कंपनी व रेलवे ने जीएम के हबीबगंज रेलवे स्टेशन आने की खबर के पहले स्टेशन पर तमाम तैयारियां की थीं, लेकिन वे स्टेशन पर महज 8 मिनट ही रुके। इस तरह स्टेशन का निरीक्षण नहीं किया। जीएम स्पेशल ट्रेन से सुबह 11 बजे प्लेटफार्म-3 पर पहुंचे थे। वे सैलून से उतरकर स्पेशल ट्रेन के पीछे लगे निरीक्षण यान में चढ़े और निरीक्षण करते हुए रवाना हो गए। उन्होंने बीना स्टेशन तक ट्रैक का निरीक्षण किया। सिग्नल, पुल-पुलियाएं और ओएचई लाइनें देखीं। उनके साथ भोपाल रेल मंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर भी थे।