भोपाल। नवदुनिया स्टेट ब्यूरो। NHDC DGM Arrested नर्मदा हाइड्रोलिक डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएचडीसी) के उप महाप्रबंधक राजीव शर्मा को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के एक होटल में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
उप महाप्रबंधक ने एक सुरक्षा एजेंसी से काम देने के बदले पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी और इसकी पहली किस्त के रूप में उसे सुरक्षा एजेंसी के मैनेजर ने दिल्ली में एनएचडीसी के अधिकारी को एक लाख रुपए की राशि दी थी। उधर, उनके भोपाल में कोलार रोड स्थित एजी क्लासिक कॉलोनी के मकान में तलाशी की कार्रवाई हुई।
एनएचडीसी भोपाल में सुरक्षा एजेंसी का काम दिल्ली की विवेक श्रीवास्तव सुरक्षा एजेंसी को एक अक्टूबर 2019 को मिला था। सुरक्षा एजेंसी के मैनेजर विष्णु यादव ने नईदुनिया को बताया कि शर्मा ने पहले टेंडर जारी करने में टालमटोल की।
टेंडर जारी होने के बाद उन्हें अगस्त 2019 में वर्क ऑर्डर जारी हो जाना था, लेकिन उन्हें काम अक्टूबर में दिया गया। यादव ने बताया कि काम मिल जाने के बाद शर्मा ने सुरक्षा एजेंसी के फील्ड ऑफिसर शिवकुमार द्विवेदी से काम के बदले पांच लाख रुपए देने की मांग की।
बताया जाता है कि राजीव शर्मा 14 दिसंबर को कार्यालयीन काम से दिल्ली दौरे पर गए थे। उन्होंने शिवकुमार द्विवेदी को दिल्ली में एजेंसी के किसी व्यक्ति को संपर्क करने की बात कही थी। उसने 14 दिसंबर को शाम छह बजे तक विज्ञान भवन दिल्ली में और इसके बाद न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के होटल रॉयसी में मुलाकात करने का स्थान बताया।
यादव ने बताया कि द्विवेदी ने जब उन्हें शर्मा की बात बताई तो उन्होंने 14 दिसंबर को दिन में लिखित शिकायत की। यादव ने बताया कि रात नौ बजे एक लाख नकद राशि लेकर वे शर्मा से मिलने होटल पहुंचे। शर्मा ने भोपाल में रकम देने की बात कही तो उन्होंने फिलहाल एक लाख रुपए रखने को कहा और शेष राशि भोपाल में देने का आश्वासन दिया। राशि का लेन-देन होने के बाद सीबीआई की टीम ने शर्मा को रंगेहाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।