दिलीप मंगतानी, भोपाल। राजा भोज एयरपोर्ट कोरोना संकट के चलते आई मंदी से धीरे-धीरे उबरने लगा है। लगातार सातवें माह यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस साल के मध्य तक भोपाल फिर एक लाख मासिक यात्री संख्या वाले देश के प्रमुख हवाई अड्डों वाले क्लब में शामिल हो सकता है। इस साल राजा भोज एयरपोर्ट को छह नई उड़ानों की सौगात भी मिलेगी।
कोरोना संकट का सबसे खराब असर एयरलाइंस कंपनियों पर पड़ा था। तीन माह से अधिक समय तक उड़ानें बंद होने से एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी नुकसान उठाना पड़ा था। मई 2020 के अंतिम सप्ताह में उड़ानें फिर से शुरू हुईं तो यात्रियों की संख्या बेहद कम थी। कंपनियों को 40 फीसद यात्री भी नहीं मिल रहे थे। अब यह बीते दिनों की बात हो चुकी है। जुलाई 2020 के बाद से यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2020 में भोपाल से 66,808 यात्रियों ने सफर किया है। यह आंकड़े उस समय के हैं, जब उड़ानों की संख्या नौ जोड़ी थी। दिसंबर के तीसरे सप्ताह में ही इंडिगो की दूसरी बेंगलुरु शुरू उड़ान शुरू हुई थी। वर्तमान में 10 जोड़ी उड़ाने हैं। जाहिर है, एक माह बाद यात्री संख्या के आंकड़े और बेहतर होंगे।
इस वजह से क्लब एक लाख में जाना तय
इंडिगो ने 28 मार्च से शुरू हो रहे समर शेड्यूल में चार उड़ानें प्रारंभ करने की घोषणा की है। कंपनी ने प्रयागराज, आगरा एवं अहमदाबाद उड़ान शुरू करने की तैयारी की है। इस साल लखनऊ एवं कोलकाता उड़ान भी पुन: शुरू हो सकती है। एयर इंडिया की दिल्ली-पुणे उड़ान भी पुन: शुरू होगी। फ्लायबिग एक फरवरी से भोपाल-अहमदाबाद उड़ान के साथ भोपाल से उड़ान संचालन शुरू कर रहा है। यदि यह सभी उड़ानें समय पर शुरू हुईं तो भोपाल का एक बार फिर से क्लब एक लाख में शामिल होना तय है। कोरोना काल से पहले यात्रियों की मासिक संख्या का आंकड़ा सवा लाख पार कर गया था।
दो नई कंपनियां भी दे सकती हैं दस्तक
इस वर्ष भोपाल से गो एयर एवं ट्रू जेट की उड़ान शुरू होने की उम्मीद भी की जा रही है। एयर एशिया भी एयरपोर्ट अथॉरिटी के संपर्क में है। एयर इंडिया की बंद हो चुकी रायपुर एवं जयपुर उड़ान भी फिर से शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। सपोर्ट भोपाल फॉर एयर कनेक्टिविटी टीम एयरलाइन कंपनियों से लगातार उड़ानें बढ़ाने की मांग करती आ रही हैं। टीम प्रमुख प्राची बलुआपुरी का कहना है कि वर्ष 2021 भोपाल के लिए अच्छा साबित होगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम को भी उम्मीद है कि इस वर्ष भोपाल यात्री संख्या के मान से देश के प्रमुख हवाई अड्डों की सूची में शामिल होगा।
यात्रियों की मासिक संख्या एक नजर में
माह यात्री संख्या
जुलाई 2020 14,275
अगस्त 2020 21,222
सितंबर 2020 29,000
अक्टूबर 2020 44,805
नवंबर 2020 58,108
दिसंबर 2020 66,808