Nursing Colleges in MP: नए नर्सिंग कॉलेजों के लिए 60 आवेदन ही आए, 250 के आसपास रह सकती है संख्या
हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई और खुद मप्र नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल की जांच में नर्सिंग कॉलेजों की गड़बड़ियां उजागर होने के बाद नए कालेज खोलने के लिए इस शर्त का सख्ती से पालन कराया जाएगा। साथ ही नर्सिंग कॉलेज फैकल्टी की उपस्थिति भी अब फर्जी तरीके से नहीं दिखा सकेंगे।
Publish Date: Mon, 02 Jun 2025 07:07:54 PM (IST)
Updated Date: Mon, 02 Jun 2025 07:23:35 PM (IST)
मध्य प्रदेश में दो वर्ष बाद खुलने जा रहे नए नर्सिंग कॉलेज।HighLights
- नए नर्सिंग कॉलेजों के लिए 60 आवेदन ही आए।
- अनुमानत: 250 के आसपास रह सकती है संख्या
- 227 कालेजों की मान्यता का हुआ नवीनीकरण।
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया. भोपाल। राज्य सरकार दो वर्ष बाद नए नर्सिंग कालेज प्रारंभ करने जा रही है, पर नियमों में कसावट के बाद अब कालेज खोलने में लोगों की रुचि नहीं है। हालत यह है कि मान्यता के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 मई तक नवीनीकरण और नए मिलाकर लगभग 385 आवेदन आए हैं। इनमें 21 सरकारी कालेजों के लिए हैं। सूत्रों के अनुसार में इनमें लगभग 20 प्रतिशत नए और बाकी नवीनीकरण के लिए हैं। माना जा रहा है कि छंटनी के बाद लगभग 250 कॉलेज 2025-26 के सत्र में संचालित हो पाएंगे।
![naidunia_image]()
- सत्र 2024-25 के लिए 227 कॉलेजों की मान्यता का नवीनीकरण हुआ था, जिनमें 25 हजार सीटें थीं।
- नया कॉलेज खोलने के लिए खुद का 100 बिस्तर का अस्पताल होने की बड़ी शर्त है, जिसे पूरा कर पाना संचालकों के लिए आसान नहीं है।
- इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने यह नियम वर्ष 2013 में बनाया था।
- इसे सभी राज्यों को लागू करना था, पर मध्य प्रदेश में इसका कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा था।
- कारण, इसके लिए अब आधार आधारित सत्यापन व्यवस्था लागू की गई है।
- यानी एक फैकल्टी एक कॉलेज में पंजीकृत हो गया तो दूसरी जगह के लिए अपात्र हो जाएगा।
- इस गड़बड़ी को आसानी से पकड़ा भी जा सकेगा।
![naidunia_image]()
बंद हो चुके हैं 300 से अधिक कॉलेज
- बता दें कि वर्ष 2021-22 तक प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की संख्या 550 से अधिक हो गई थी।
- इसके बाद लॉ-स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की।
- कोर्ट ने नर्सिंग काउंसिल से ही मान्यता प्राप्त कालेजों की दोबारा जांच कराई।
- इसके बाद हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने भी कॉलेजों की जांच की।
- दोनों जांचों में बिना मापदंड चल रहे 300 से अधिक कॉलेज बंद हो चुके हैं।
- मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण वर्ष 2023-24 और 2024-25 में नए कॉलेज भी नहीं खुले।