Bhopal Railway news: एक बार फिर ट्रैक पर रखे पत्थर से टकराई ट्रेन, दो माह में तीसरी घटना
Bhopal Railway news: भोपाल से बीना के बीच मंगलवार शाम की घटना। लोको पायलट ने भोपाल आरपीएफ को दी सूचना।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 23 Jun 2021 10:14:13 AM (IST)
Updated Date: Wed, 23 Jun 2021 10:14:13 AM (IST)

Bhopal Railway news: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। सुल्तानपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही स्पेशल ट्रेन (02144) मंगलवार को ट्रैक पर रखे पत्थर से टकरा गई। घटना भोपाल से बीना के बीच मंडी बामोरा के पास दोपहर 3:30 बजे की है। हालांकि इससे ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ। ट्रेन के लोको पायलट ने भोपाल पहुंचकर आरपीएफ को घटना की जानकारी दी है। अब आरपीएफ इसकी जांच में जुट गई है। बता दें कि बीते दो महीने में यह तीसरी ट्रेन है, जो ट्रैक पर रखे पत्थर या फिर लोहे की किसी वस्तु से टकराई है। जानकार शरारती तत्वों की इन हरकतों के कारण कभी भी बड़ा रेल हादसा होने की आशंका जता रहे हैं। साथ ही ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए कदम उठाने की बात कह रहे हैं।
दरअसल, मंडल से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर शरारती तत्वों की नजर पड़ गई है। ये ट्रैक पर लोहा या पत्थर रख देते हैं। गौरतलब है कि बीते शनिवार भी रात 11 बजे पुल बोगदा क्षेत्र में तीसरी रेल लाइन पर किसी ने लोहे का एक बड़ा टुकड़ा रख दिया था, जो रेल इंजन से टकरा गया था। इस कारण उसमें खराबी भी आई थी। मंगलवार शाम तक इन शरारती तत्वों का सुराग नहीं लग सका है। इससे पहले मिसरोद में शरारती तत्वों ने ट्रैक पर पत्थर रख दिया गया था, जिससे तेज गति से भोपाल आ रही एक ट्रेन टकरा गई थी। तब भी इंजन में खराबी आई थी और मुंबई-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर पौन घंटे यातायात प्रभावित रहा था।