अंजली राय, नईदुनिया भोपाल। भोज मुक्त विश्वविद्यालय से बीए प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के परीक्षा की एक हजार उत्तर पुस्तिकाएं खो गई हैं। इन उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन के लिए भेजा गया था। वहां से उत्तर पुस्तिका आने के बाद जब अंकपत्र पर अंक चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हुई तब इसका पता चला। इनके अभाव में विश्वविद्यालय बीए का परीक्षा परिणाम जारी नहीं कर रहा है। भोज विश्वविद्यालय की परीक्षाएं दिसंबर-जनवरी में हुई थीं। मूल्यांकन के बाद सभी संकायों के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए, लेकिन बीए के तीनों वर्षों के परिणाम जारी नहीं हुए।
बीए की परीक्षा में 45 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। पता चला कि इन कक्षाओं की करीब एक हजार उत्तर पुस्तिकाएं गायब हैं। इसके बाद से विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। आंतरिक तौर पर इसकी तलाश चल रही है, लेकिन अधिकारी इसको छिपाने की कोशिश भी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि परीक्षा केंद्रों से कॉपियों को मूल्यांकन के लिए अलग-अलग केंद्रों पर विशेषज्ञों को आवंटित किया गया था।
मूल्यांकन के बाद कॉपियां विश्वविद्यालय में आईं। जब अंकपत्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं को अंक चढ़ाना शुरू हुआ तब उनके गायब होने का पता चला। विश्वविद्यालय अभी तक उनका पता नहीं लगा पाया है। छह महीने बाद भी परिणाम जारी नहीं होने से विद्यार्थियों की आगे की पढ़ाई भी खटाई में पड़ती दिख रही है।
बीए के विद्यार्थी परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने से परेशान हो रहे हैं। वे अपना परिणाम जानने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट को बार-बार देख रहे हैं। यहां तक वे अध्ययन केंद्रों और विश्वविद्यालय के अधिकारियों से संपर्क भी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई उचित जवाब नहीं दे रहा है, जिससे लेकर वह परेशान हो रहे हैं।
उत्तरपुस्तिकाएं गायब होने की घटना का मुझे संज्ञान नहीं है। इसकी जिम्मेदारी मूल्यांकन प्रभारी की है।
- डॉ. सुशील मंडेरिया, कुलसचिव, भोज मुक्त विश्वविद्यालय