चिरायु अस्पताल में डिलेवरी कराने आई महिला की मौत पर हंगामा
सीहोर रोड स्थित चिरायु हॉस्पिटल में डिलेवरी के लिए आई एक महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत पर परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा मचाया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 22 Dec 2015 12:42:47 PM (IST)
Updated Date: Tue, 22 Dec 2015 12:42:47 PM (IST)
भोपाल। सीहोर रोड स्थित चिरायु हॉस्पिटल में डिलेवरी के लिए आई एक महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत पर परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा मचाया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
चिरायु अस्पताल में सोमवार की शाम आरती वर्मा को डिलेवरी के लिए भर्ती किया गया था। रात करीब ग्यारह बजे जूनियर डॉक्टर की ड्यूटी के दौरान महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई। आरती के भाई दीपक चौकसे का आरोप है कि दो पहले सोनोग्राफी में उसकी बहन और पेट में बच्चा दोनों स्वस्थ थे। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद सोमवार की रात को मौत हो गई।
दीपक ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और उनकी लापरवाही से आरती व उसके बच्चे की मौत हुई है। आरती का पति राजेश वर्मा प्रायवेट जॉब करता है। परिजनों की शिकायत पर खजूरी पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।