नईदुनिया प्रतिनिधि भोपाल। राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान एक यात्री का मोबाइल चुराकर उसके बैंक खातों से 5.5 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपित को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के निवासी फैजान के रूप में हुई है। यह मामला सागर निवासी तनवीर से जुड़ा है, जिनके साथ यह वारदात तब हुई जब वे ट्रेन में सफर कर रहे थे।
सागर निवासी तनवीर राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। इस दौरान उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया। चोरों ने चुराए गए मोबाइल से तनवीर के बैंक खातों, जो मोबाइल से लिंक थे, से 5 लाख 50 हजार रुपये की राशि निकाल ली। इस घटना ने तनवीर को आर्थिक और मानसिक रूप से झकझोर दिया। घटना की सूचना मिलते ही तनवीर ने भोपाल जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर जीआरपी ने तत्काल जांच शुरू की और इस मामले को गंभीरता से लिया।
भोपाल जीआरपी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल लोढ़ा के मार्गदर्शन में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। थाना प्रभारी (टीआई) जहीर खान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस मामले की गहन जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने मोबाइल से जुड़े बैंक ट्रांजेक्शन का बारीकी से विश्लेषण किया। इस प्रक्रिया में पता चला कि चुराए गए मोबाइल से निकाली गई राशि का उपयोग पुणे में एक गिफ्ट कार्ड के जरिए एप्पल आइफोन की खरीदारी के लिए किया गया था।
इस सुराग के आधार पर पुलिस ने पुणे में उस दुकान की पहचान की, जहां से आइफोन खरीदा गया था। दुकान के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें संदिग्ध गतिविधियां दर्ज थीं। फुटेज में मिले सुरागों ने पुलिस को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले तक पहुंचाया। इसके बाद जीआरपी की एक विशेष टीम ने बारामूला में दबिश देकर मुख्य आरोपी फैजान को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद फैजान से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। फैजान ने बताया कि वह और उसका दोस्त शौकत, जो दोनों नर्सिंग के छात्र हैं, बैंगलोर जा रहे थे। यात्रा के दौरान शौकत ने राजधानी एक्सप्रेस में तनवीर का मोबाइल चोरी किया था। इसके बाद दोनों ने मिलकर चुराए गए मोबाइल को बैंगलोर में बेच दिया। मोबाइल से प्राप्त राशि का उपयोग शौकत ने आनलाइन बेटिंग में कर दिया। फैजान ने यह भी स्वीकार किया कि ठगी की इस पूरी योजना में वह और शौकत दोनों शामिल थे।