नईदुनिया प्रतिनिधि, अशोकनगर। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने का दबाव मैदानी कर्मचारियों पर साफ दिखाई दे रहा है। मंगलवार को किसान सम्मान निधि से जुड़ी एक शिकायत को खत्म कराने के लिए ईसागढ़ तहसील के पटवारी ने फरियादी का मोबाइल लेकर जबरन कार्रवाई से संतुष्ट होने की रिपोर्ट बना दी। इससे गुस्साई महिला फरियादी ने तहसील में ही पटवारी को थप्पड़ जड़ दिया।
हैदर गांव की महिला लक्ष्मी अहिरवार के मुताबिक, उसने किसान सम्मान निधि नहीं मिलने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की थी। इस पर पटवारी राजेश बैरवा ने महिला को अपने कार्यालय बुलाया। कार्यालय में पटवारी ने उसका मोबाइल छीनकर उसकी सीएम हेल्पलाइन शिकायत में कार्रवाई से संतुष्ट होने की रिपोर्ट लगा दी। महिला का कहना है कि पटवारी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की और जातिगत तौर पर यह कहकर अपमानित किया कि मैं भी तुम्हारे ही समाज का हूं।
महिला का कहना है कि जब उसने इस बात का विरोध किया तो पटवारी द्वारा अभद्र भाषा का उपयोग किया गया। इधर पटवारी राजेश बैरवा का कहना था कि महिला के आरोप निराधार हैं। फौती नामांतरण से महिला के नाम जमीन आई थी इसलिए किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं मिली।
अब महिला ने स्वेच्छा से शिकायत खत्म की है। महिला के साथ आए रिषपाल यादव के भड़काने पर उसने मारपीट की है। महिला ने मेरे दस्तावेज भी फेंक दिए। घटना के बाद तहसील के पटवारी इकट्ठा हो गए। उन लोगों ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।