नासिक के पास पटरी से उतरी पवन एक्सप्रेस तो भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के मार्ग बदले
कुछ ट्रेनों को निरस्त किया, रेलवे ने सुविधा नंबर भी जारी किए।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Sun, 03 Apr 2022 07:16:15 PM (IST)
Updated Date: Sun, 03 Apr 2022 07:16:15 PM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। भुसावल रेल मंडल के नासिक में पवन एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण रविवार शाम को भोपाल रेल मंडल ने कुछ ट्रेनों को रद कर दिया है तो कुछ के मार्ग बदल दिए हैं। कुछ ट्रेनों को रोककर चलाया जा रहा है। दोपहर में उक्त ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
- मंडल से गुजरने वाली ट्रेन 12617 निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस, ट्रेन 12188 जबलपुर गरीबरथ, ट्रेन 11071 वाराणसी एक्सप्रेस, ट्रेन 01027 एलटीटी-गोरखपुर विशेष ट्रेन को रोककर चलाया जा रहा है।
- भोपाल से रास्ते गुजरने वाली ट्रेन 22221 निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस को सीएसएमटी-वसई रोड-जलगांव भुसावल रास्ते चलाया जा रहा है।
- ट्रेन 12109 सीएसएमटी-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस व ट्रेन 11401 सीएसएमटी-आदिलाबाद नंदीग्राम एक्सप्रेस काे व ट्रेन 12110 मनमाड-सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस को चार अप्रैल को रद किया जाएगा।
- ट्रेन 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस को सीएसएमटी-वसई रोड-जलगांव-भुसावल के रास्ते चलाया जा रहा है।
- ट्रेन 12173 एलटीटी-प्रतापगढ़ उद्योगनगरी एक्सप्रेस को एलटीटी-लोनावाला-पुणे-दौंड-मनमाड के रास्ते चलाया जा रहा है।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर:- घटना के बाद रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। सीएसएमटी के लिए 022-22694040, 022-67455993, नासिक रोड के लिए 0253-2465816, भुसावल के लिए 02582-220167 54173 नंबर जारी किए हैं। रेलवे की तरफ से कहा गया है कि स्टेशन के लिए रवाना होने से पहले रेलवे के ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर ट्रेनों की वर्तमान स्थिति देख लें। रेलवे सुविधा नंबर 139 पर भी संपर्क कर सकते हैं।