रानी कमलापति से गया के लिए 16 से चलेगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन, दो अतिरिक्त कोच जोड़े
धार्मिक कार्यों के लिए गया जाने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए रेलवे ने प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
Publish Date: Sun, 15 Sep 2024 09:00:30 PM (IST)
Updated Date: Sun, 15 Sep 2024 09:00:30 PM (IST)
ट्रेन की प्रतीकात्मक तस्वीर।HighLights
- ट्रेन 01667 रानी कमलापति - गया में 16 सितंबर से।
- ट्रेन 01668 गया - रानी कमलापति में 19 सितंबर से।
- ट्रेन 01701 जबलपुर - गया में 18 सितंबर से।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। पश्चिम मध्य रेल द्वारा पितृपक्ष के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। धार्मिक कार्यों के लिए गया जाने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए ट्रेन (01667-01668) रानी कमलापति - गया - रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन एवं ट्रेन (01701-01702) जबलपुर - गया - जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं। रेलवे ने प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
16 सितंबर से चलेगी ट्रेन
ट्रेन 01667 रानी कमलापति - गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 16 सितंबर से।
ट्रेन 01668 गया - रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 19 सितंबर से।
ट्रेन 01701 जबलपुर - गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 18 सितंबर से।
ट्रेन 01702 गया - जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 17 सितंबर से।