PM Modi Bhopal Visit:भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। भारत माता की जय, भारत माता की जय..., हर घर मोदी, घर-घर मोदी। कुछ ऐसे ही नारे सुनने को मिले मंलगवार को रानी कलमापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर। जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के लिए आए हुए थे। इस दौरान प्लेटफार्म एक और दो पर विभिन्न स्कूल के 300 से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद थे। प्रधानमंत्री को देखने की खुशी छात्राें के साथ वह आए हजारों लोगों के चेहरे पर देखने को मिली रही थी। वंदे भारत एक्सप्रेस में बैठने वाले यात्रियों में भी उत्साह देखने को मिला।
- बच्चों से किया संवाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस के अंदर भी गए। जहां उन्होंने एक्सप्रेस में बैठे छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। छात्रों ने प्रधानमंत्री को अपनी स्वरचित कविता भी सुनाई। इसके अलावा कुछ छात्रों ने प्रधानमंत्री को चित्र भेंट किए। इस दौरान उन्होंने बच्चों और केबिन क्रू के सदस्यों के साथ संवाद किया। वहीं बच्चों ने अंताक्षरी खेली, तो कोई ग्रुप में सेल्फी ले रहा था।
- रजत ने रंगोली में उकेरा प्रधानमंत्री का चित्र
प्लेटफार्म नंबर एक कलाकार रजत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चित्र को रंगोली के रूप में तैयार किया है। इसमें दो वंदे भारत एक्सप्रेस को भी उकेरा है। साथ ही पश्चिम मध्य रेलवे का प्रतीक चिन्ह को बनाया है। यह रंगाेली आठ वाय आठ में बनाई गई। रतज ने बताया कि रंगोली को तैयार करने में दो घंटे से ज्यादा का समय लगा।
- प्रधानमंत्री से मिलना सपने जैसा था
आइकानिक स्कूल के ध्रुव शर्मा बताते हैं कि प्रधानमंत्री से मिलना मेरे लिए सपने के जैसा था, उन्होंने मेरे कंधे पर हाथ रखते हुए आगे बढ़ते रहो। मैंने आजादी का अमृत महोत्सव पर कविता लिखी है।
- आत्मनिर्भर भारत पर चित्र बनाया
सागर पब्लिक स्कूल की छात्र अनाहित चतुर्वेदी बताती हैं कि आत्मनिर्भर भारत पर चित्र को तैयार किया है, इसमें लोकल फार वोकल को दिखाया है। प्रधानमंत्री से मिलना सपने के जैसा रहा है। वहीं सागर पब्लिक स्कूल के छात्र हर्षित शर्मा ने बताया कि कविता लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिसमें मेरा से सिलेक्शन हुआ है।