दिलीप मंगतानी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस विशेष विमान एयर इंडिया वन से अमेरिका की यात्रा पर गए थे, उसके स्वागत के लिए राजा भोज एयरपोर्ट भी पूरी तरह तैयार है। एयरपोर्ट का रन-वे टर्नपैड चौड़ा कर लिया गया है। अब यहां बड़े बोइंग विमान एवं एयर बस भी आसानी से लैंड हो सकते हैं। प्रधानमंत्री जिस सरकारी विमान से यात्रा करते हैं, वह बोइंग कंपनी का 777-300 ईआर माडल है। बोइंग ने ऐसे दो विमान विशेष तौर पर तैयार करके दिए थे, जो दुनिया के सबसे विशेष विमानों के तौर पर जाने जाते हैं।
प्रधानमंत्री पिछले ढाई वर्षों में जब भी भोपाल यात्रा पर आए हैं। इस दौरान उन्होंने वायुसेना के विशेष विमान का उपयोग किया है। टर्न पेड चौड़ा होने से अब यहां 396 सीटों वाला बोइंग 777-300 ईआर भी लैंड हो सकेगा। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी इसी माडल के विमान में सफर करते हैं, जिसमें बैठक-शयन कक्ष से लेकर अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली तक रहती है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि यदि प्रधानमंत्री इस विमान से पहुंचते हैं तो उसे आसानी से लैंड कराया जा सकता है। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि वे किस विमान से पहुंचेंगे, लेकिन एयरपोर्ट अथारिटी ने रन-वे सतह का निरीक्षण कर इसके रखरखाव स्तर की जांच कर ली है ताकि विमान आने पर इसकी लैंडिंग एवं टेकआफ के दौरान कोई दिक्कत नहीं हो। रन-वे सतह को निर्धारित मापदंड के अनुरूप रखरखाव करने के निर्देश दिए हैं। एयरपोर्ट अथारिटी ने अब रन-वे सतह का नियमित रूप से रखरखाव करने का निर्णय लिया है ताकि बड़े विमानों की टर्निग के समय कोई परेशानी नहीं हो।
टर्निंग प्वांइट की चौ़ड़ाई बढ़ाई
एयरपोर्ट अथारिटी ने हाल ही में टैक्सी-वे के टर्निग प्वांइट की चौ़ड़ाई 350 मीटर बढ़ा दी है। बोइंग 777 स्तर के विमान की लंबाई एवं चौड़ाई सामान्य बोइंग विमान के मुकाबले अधिक होती है। टेकआफ के समय जब बड़े विमान को मोड़ा जाता है, तब अधिक चौड़ाई की जररूत पड़ती है। अथारिटी ने इंटरनेशनल मापदंड के अनुसार चौड़ाई बढ़ाई है। अथारिटी ने इस पर करीब 4.22 करोड़ रूपये खर्च किए हैं। विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मापदंड के अनुसार काम किया गया है।
भविष्य की तैयारी पहले ही कर ली
अथारिटी ने रन-वे टर्नपैड चौड़ा कर भविष्य की तैयारी पहले ही कर ली है। हवाई यातायात एवं यात्री लगातार बढ़ रहे हैं। भविष्य में बड़े विमान एवं एयर बसों का संचालन होने की उम्मीद है। ऐसे में एयरलाइंस कंपनियों को भोपाल से बड़े विमानों के साथ उड़ानें शुरू करने में सुविधा होगी। हाल ही में इंडिगो एवं एयर इंडिया ने बड़े विमानों के आर्डर दिए हैं। अगले दो साल में देश भर में बड़ी संख्या में अतिरिक्त उड़ानें शुरू होने की संभावना है। इसका लाभ भोपाल को भी मिलेगा।
भारतीय वायुसेना के विमान से आए मोदी
प्रधानमंत्री मोदी पिछली बार भारतीय वायुसेना के विशेष विमान वीएबीजे बोइंग से भोपाल आए थे। उस समय रन-वे टर्नपैड चौड़ा नहीं था। अब रन-वे बोइंग 777 स्तर के विमान की लैंडिंग के अनुकूल हो चुका है।
नियमित रखरखाव किया जा रहा है
रन-वे सतह का नियमित रूप से रखरखाव किया जा रहा है। टर्न पेड पहले ही चौड़ा किया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विमान की सुरक्षित लैंडिंग एवं टेकआफ के इंतजाम किए जा चुके हैं। बोइंग 777 स्तर का विमान भी अब लैंड हो सकता है।
- रामजी अवस्थी, एयरपोर्ट डायरेक्टर