भोपाल (ब्यूरो)। राज्य सरकार ने पांच आईपीएस अफसरों की पदस्थापना सहित राज्य पुलिस सेवा के 153 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए। इनमें 57 एडिशनल एसपी और 96 डिप्टी एसपी शामिल हैं। रश्मि मिश्रा को एआईजी, पुलिस मुख्यालय से एएसपी, भोपाल जिले में पदस्थ किया गया है। जारी आदेश में भोपाल कोतवाली, सीएसपी के रूप में शाासन ने दो अधिकारियों बीना सिंह और राजेंद्र सिंह रघुवंशी की पदस्थापना कर दी।
5 आईपीएस की पदस्थापना
अधिकारी--वर्तमान--नवीन पदस्थापना
अमन सिंह राठौर--सहायक पुलिस अधीक्षक, शहडोल--सहायक पुलिस अधीक्षक, अनूपपुर
निवेदिता गुप्ता--एनपीए, हैदराबाद--सहायक पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर
धर्मराज मीणा--एनपीए, हैदराबाद--सहायक पुलिस अधीक्षक, भोपाल
आशुतोष बागरी--एनपीए, हैदराबाद--सहायक पुलिस अधीक्षक, इंदौर
अखिल पटेल--एनपीए, हैदराबाद--सहायक पुलिस अधीक्षक, इंदौर
एडिशनल एसपी के तबादले
अधिकारी--वर्तमान -नई पदस्थापना
मनोज सिंह--पुलिस अधीक्षक, ईओडब्ल्यू--पुलिस अधीक्षक, नारकोटिक्स, मंदसौर
मांगीलाल सोलंकी--एआईजी, ईओडब्ल्यू--एआईजी, पुलिस मुख्यालय
जितेंद्र सिंह--पुलिस अधीक्षक, ईओडब्ल्यू--एआईजी, सायबर सेल, इंदौर
अनिल विश्वकर्मा--जोनल पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा--एआईजी, ईओडब्ल्यू
दिलीप सिंह तोमर--एआईजी, सीआईडी, भोपाल--एआईजी, ईओडब्ल्यू
राजेश कुमार सिंह--एएसपी, उज्जैन--एआईजी, ईओडब्ल्यू
रघुवंश सिंह भदौरिया--एएसपी, मुरैना--एआईजी, ईओडब्ल्यू
राजेश सिंह रघुवंशी--एएसपी, देवास--एआईजी, ईओडब्ल्यू
योगेश्वर शर्मा--एएसपी, ग्वालियर--उप सेनानी, द्वितीय वाहिनी, ग्वालियर
विनय प्रकाश पाल--एएसपी, इंदौर--एएसपी, होशंगाबाद
अमरेंद्र सिंह--एएसपी, उज्जैन--एएसपी, इंदौर
गोपाल खाण्डेल--एएसपी, खंडवा--एएसपी, रतलाम
संजीव कुमार उईके--एआईजी, पुलिस महानिरीक्षक, सागर जोन--एएसपी, जबलपुर
संदीप मिश्रा--एएसपी, डिंडौरी--एएसपी, जबलपुर
अनिल पाटीदार--एएसपी, आगर मालवा--एएसपी, देवास
जयवीर सिंह भदौरिया--एएसपी, दतिया--एएसपी, सागर
रामशरण प्रजापति--एआईजी, पुलिस मुख्यालय--एएसपी, राजगढ़
प्रशांत चौबे--एएसपी, रतलाम--एएसपी, इंदौर
मनोज राय--एएसपी, बुरहानपुर--एएसपी, इंदौर
सुंदर सिंह कनेश--एसपी, एजेके, उज्जैन--एएसपी, गरोठ, मंदसौर
विजय खत्री--एआईजी, सायबर सेल, भोपाल--एएसपी, उज्जैन
सुरेंद्र सिंह गौर--एएसपी, इंदौर--एएसपी, दतिया
राजेश सहाय--एएसपी, अग्निशमन सेवा--एएसपी, उज्जैन
मनकामना प्रसाद--एएसपी, रेलवे, भोपाल--एएसपी, बुरहानपुर
सुनीता रावत--एआईजी, आईजी जोन कार्यालय, भोपाल--एएसपी, डिंडौरी
देवेंद्र सिंह सिरोलिया--उप सेनानी, 17वीं वाहिनी, भिंड--एआईजी, पुलिस मुख्यालय
संजय सिंह--एएसपी, राजगढ़--एसपी, पीटीएस, भोपाल
विकास पाठक--उपसेनानी, 9वीं वाहिनी, रीवा--एआईजी, पुलिस मुख्यालय
मांगू अजमार--उप सेनानी, 34वीं वाहिनी, धार--उप सेनानी, 24वीं वाहिनी, रतलाम
राजेश्वरी महोबिया--एआईजी, एसटीएफ--एएसपी, पीटीएस, इंदौर
जितेंद्र सिंह कुशवाह--एआईजी, एसबी, पुलिस मुख्यालय--एसपी, पीटीएस, पचमढ़ी
शशांक गर्ग--एएसपी, होशंगाबाद--जोन एसपी, एसबी, भोपाल
भगवत सिंह बिर्दे--एसपी, पीटीएस, पचमढ़ी--एसपी, एजेके, उज्जैन
प्राची द्विवेदी--एआईजी, महिला अपराध, इंदौर--उपसेनानी, प्रथम वाहिनी, इंदौर
बीला खरते--एआईजी, सीआईडी, पुलिस मुख्यालय--एआईजी, महिला अपराध, पुलिस मुख्यालय
मेनका गुस्र्ग--उप सेनानी, 23वीं वाहिनी, भोपाल--उप सेनानी, 7वीं वाहिनी, भोपाल
एनपी अहिरवार--उप सेनानी, 7वीं वाहिनी, भोपाल--उप सेनानी, 23वीं वाहिनी, भोपाल
ओएस सिसोदिया--उप सेनानी, 24वीं वाहिनी, रतलाम--उप सेनानी, आरएपीटीसी, इंदौर
मुकेश वैश्य--एआईजी, पुलिस मुख्यालय--एसपी, पीटीएस, उमरिया
मुन्नालाल चौरसिया--एसपी, पीटीएस, उमरिया--एसपी, पीटीएस, रीवा
सीमा अलावा--एएसपी, झाबुआ--एआईजी, महिला अपराध, इंदौर
महेंद्र तारणेकर--एएसपी, शाजापुर--एएसपी, खंडवा
बीकेएस परिहार--एसपी, एजेके, सागर--एएसपी, छतरपुर
नीरज पांडे--एएसपी, छतरपुर--एएसपी, उज्जैन
रश्मि पांडे--एआईजी, डीआईजी कार्यालय, छतरपुर--एसपी, पीटीएस, उज्जैन
जयराम उईके--एआईजी, आईजी कार्यालय, बालाघाट--एएसपी, नक्सल अभियान, बालाघाट
प्रदीप पटेल--एएसपी, हॉक फोर्स, पुलिस मुख्यालय--एएसपी, आगर मालवा
शानू आफताब अली--एआईजी, पुलिस मुख्यालय--एएसपी, रेल, भोपाल
प्रतिमा पटेल--एआईजी, महिला अपराध, जबलपुर--एएसपी, बैहर, बालाघाट
रचना मुकाती--एएआईजी, पुलिस मुख्यालय--एएसपी, झाबुआ
यशवंत सिंह राजपूत--एएसपी, कटनी--एएसपी, मुरैना
प्रमोद सोनकर--एआईजी, आईजी कार्यालय, जबलपुर--एएसपी, कटनी
ज्योति ठाकुर--एआईजी, पुलिस मुख्यालय--एएसपी, शाजापुर
नीरज सोनी--एएसपी, अशोक नगर--एएसपी, छिंदवाड़ा
राजेश त्रिपाठी--एएसपी, छिंदवाड़ा--एएसपी, ग्वालियर
धनंजय शाह--एसपी, एजेके, भोपाल--एएसपी, इंदौर
डीएसपी के तबादले
अधिकारी---वर्तमान--नवीन पदस्थापना
परवेज सिद्दकी--एसडीओपी, हरसूद--डीएसपी, भोपाल
बीना सिंह--एसडीओपी, बैरसिया---सीएसपी, कोतवाली भोपाल
राजेंद्र सिंह रघुवंशी--डीएसपी, रेल--सीएसपी, कोतवाली, भोपाल
आरडी भारद्वाज--सीएसपी, टीटी नगर, भोपाल--डीएसपी, ईओडब्ल्यू
वीरेंद्र मिश्रा--डीएसपी, आईजी कार्यालय, भोपाल--सीएसपी, गोविंदपुरा, भोपाल
लोकेश सिन्हा--डीएसपी, विशा, पुलिस मुख्यालय--सीएसपी, भोपाल
विलास वाघमारे--डीएसपी, ट्रैफिक, भोपाल--डीएसपी, ट्रैफिक, शहडोल
ऐश्वर्य शास्त्री--डीएसपी, भोपाल--डीएसपी, धार
गोपाल धाकड़--सीएसपी, भोपाल--सीएसपी, इंदौर
दीशेष अग्रवाल--सहायक सेनानी, हॉक फोर्स--डीएसपी, एसटीएफ, भोपाल
सौम्या जैन--डीएसपी, एजेके, खंडवा--डीएसपी, सायबर सेल, भोपाल
अनिल सोनकर--डीएसपी, रेल, भोपाल--डीएसपी, कटनी
प्रकाश मिश्रा--डीएसपी, पुलिस मुख्यालय--डीएसपी, रीवा
एनके रजक--डीएसपी, पीटीआरआई, पुलिस मुख्यालय--डीएसपी, ट्रैफिक, भोपाल
कमलेश कुमार खरपुसे--डीएसपी, पिपरिया--एसडीओपी, नरसिंहपुर
धर्मेश दीक्षित--एसडीओपी, कुरवई, विदिशा--एजेके, कटनी
एसके तोमर--डीएसपी, शिवपुरी--डीएसपी, इंदौर
अशोक उपाध्याय--डीएसपी, गरोठ, मंदसौर--डीएसपी, इंदौर
कन्हैयालाल बंजारे--डीएसपी, पुलिस मुख्यालय--सीएसपी, विदिशा
नीरज चौरसिया--एसडीओपी, गाडरवाड़ा--एसडीओपी, तराना, उज्जैन
राजाराम साहू--सीएसपी, छतरपुर--एसडीओपी, बरेली, रायसेन
कैलाश दांडे--डीएसपी, मुरैना--एसडीओपी, सेवड़ा, दतिया
बालकृष्ण माहौर--डीएसपी, महिला अपराध प्रकोष्ठ, टीकमगढ़--एसडीओपी, निवाड़ी, टीकमगढ़
शंकर सिंह पटेल--डीएसपी, डायल 100--एसडीओपी, रायसेन
अशोक चौरसिया--एसडीओपी, बरघाट, सिवनी--एसडीओपी, एजेके, शहडोल
आरएन परतेते--एसडीओपी, मंडला--एसडीओपी, बरघाट, सिवनी
दिलीप जोशी--डीएसपी, सीआईडी, इंदौर--एसडीओपी, बागली, देवास
कैलाश नाहटा--एसडीओपी, मनासा, नीमच--डीएसपी, पुलिस मुख्यालय
रविंद्र बोयट--डीएसपी, पुलिस मुख्यालय--एसडीओपी, मनासा, नीमच
सीबी रघुवंशी--एसडीओपी, करेरा, शिवपुरी--डीएसपी, मुख्यालय, भिंड
बीआर चौहान--एसडीओपी, सौंसर--डीएसपी, महिला अपराध, बालाघाट
केके वर्मा--डीएसपी, एजेके, छिंदवाड़ा--एसडीओपी, सौंसर, छिंदवाड़ा
यशपाल सिंह ठाकुर--एसडीओपी, सैलाना--डीएसपी, महिला अपराध, खरगौन
अखिलेश रैनवाल--सीएसपी, ग्वालियर--डीएसपी, इंदौर
पीएल अहिरवार--डीएसपी, डिंडौरी--डीएसपी, अजाक, सागर
हरवंश सिंह कनौहा--डीएसपी, यातायात, ग्वालियर--डीएसपी, यातायात, मुरैना
जिआ खुर्शीद खान--डीएसपी, महिला अपराध प्रकोष्ठ, रीवा--डीएसपी, मुख्यालय, सतना
प्रेम सिंह ठाकुर--डीएसपी, गुना--एसडीओपी, भैंसदेही, बैतूल
मोहनलाल पुरोहित--डीएसपी, सीआईडी, पुलिस मुख्यालय--एसडीओपी, जोबट, अलीराजपुर
लोकेश कुमार मारको--डीएसपी, आईजी कार्यालय, बालाघाट--एसडीओपी, वारासिवनी, बालाघाट
देवी सिंह ठाकुर--एसडीओपी, मंडला--एसडीओपी, लखनदौन, सिवनी
आनंद सिंह वास्कले--एसडीओपी, जोबट--डीएसपी, एजेके, अलीराजपुर
निशा रेड्डी--एसडीओपी, बड़वाह, खरगौन--डीएसपी, महिला अपराध, इंदौर
मान सिंह ठाकुर--एसडीओपी, शुजालपुर--एसडीओपी, बड़वाह, खरगौन
महेंद्र कुमार मालवीय--डीएसपी, डायल 100--एसडीओपी, हरदा
इंद्रजीत सिंह भदौरिया--डीएसपी, एजेके, दतिया--एसडीओपी, अटेर, भिंड
राजीव व्यास--एसडीओपी, टिमरनी--एसडीओपी, जतारा, टीकमगढ़
संजीव कुमार पाठक--एसडीओपी, बागली, देवास--डीएसपी, पुलिस मुख्यालय
रणविजय सिंह कुशवाह--एसडीओपी, बुधनी--एसडीओपी, पिपरिया
जयंत राठौर--सीएसपी, इंदौर--सीएसपी, विजय नगर इंदौर
संतोष कौर--डीएसपी, ट्रैफिक, होशंगाबाद--डीएसपी, ट्रैफिक, खंडवा
संजय खरे--डीएसपी, पीटीएस, सागर--डीएसपी, ट्रैफिक, सागर
आरके केवट--डीएसपी, ट्रैफिक, सागर--डीएसपी, पीटीआरआई, भोपाल
ओपी शर्मा--डीएसपी, एजेके, रतलाम--एसडीओपी, सुसनेर, आगर मालवा
किशोर कुमार व्यास--एसडीओपी, जावरा--डीएसपी, एजेके, शाजापुर
आरसी भाकर--डीएसपी, रेडियो मुख्यालय--डीएसपी, झाबुआ
किरण शर्मा--डीएसपी, ट्रैफिक, उज्जैन--डीएसपी, ट्रैफिक, देवास
बीएल बुनकर--डीएसपी, ट्रैफिक, देवास--डीएसपी, ट्रैफिक, उज्जैन
अखिल वर्मा--डीएसपी, आईजी कार्यालय, जबलपुर--डीएसपी, जबलपुर
राजवर्धन महेश्वरी--डीएसपी, क्राइम, जबलपुर--डीएसपी, ईओडब्ल्यू
विजय शंकर द्विवेदी--डीएसपी, डीएसबी, उज्जैन--डीएसपी, सीआईडी, पुलिस मुख्यालय
अजय कैथवास--डीएसपी, एटीएस, पुलिस मुख्यालय--डीएसपी, ईओडब्ल्यू
रामसुहावन रावत--डीएसपी, ईओडब्ल्यू, सागर--पुलिस मुख्याल, भोपाल
ओमदास टांडिया--डीएसपी, अजाक, डिंडौरी--डीएसपी, पीटीएस, उमरिया
नवल सिंह सिसोदिया--एसडीओपी, परसवाड़ा, बालाघाट--एसडीओपी, सारंगपुर, राजगढ़
मान सिंह चौहान--डीएसपी, सीआईडी, पुलिस मुख्यालय--डीसपी, रतलाम
अजय पंडित--डीएसपी, हॉक फोर्स--15वीं वाहिनी, विसबल, इंदौर
कलावती डामौर--डीएसपी, सीआईडी, पुलिस मुख्यालय--डीएसपी, विसबल, इंदौर
मंजीत चावला--एसडीओपी, रायसेन--सीएसपी, जबलपुर
निहित उपाध्याय--सहायक सेनानी, हॉक फोर्स--एसडीओपी, शाहपुर, बैतूल
दीपक नायक--सहायक सेनानी, हॉक फोर्स--एसडीओपी, सारंगगढ़, राजगढ़
अमित कुमार मिश्रा--सहायक सेनानी, हॉक फोर्स--एसडीओपी, शुजालपुर
सुजीत सिंह भदौरिया--सहायक सेनानी, हॉक फोर्स--एसडीओपी, कोलारस, शिवपुरी
हेमंत चौहान--सहायक सेनानी, हॉक फोर्स--एसडीओपी, मंडलेश्वर, खरगौन
प्रशांत सिंह सुमन--सहायक सेनानी, हॉक फोर्स--एसडीओपी, कुरवई, विदिशा
शशिकांत सरयाम--सहायक सेनानी, हॉक फोर्स--एसडीओपी, हरसूद, खंडवा
नरेंद्र सोलंकी--सहायक सेनानी, हॉक फोर्स--एसडीओपी, जावद, नीमच
सुमित केरकेट्टा--सहायक सेनानी, हॉक फोर्स--एसडीओपी, गाडरवाड़ा, नरसिंहपुर
नागेंद्र पटेरिया--सीएसपी, विदिशा--डीएसपी, आईजी जोन कार्यालय, भोपाल
दिलराज सिंह बघेल--एसडीओपी, मुलताई, बैतूल--डीएसपी, डीआईजी कार्यालय, ग्रामीण भोपाल
आरपी पांडे--सहायक सेनानी, एसआईएसएफ--सहायक सेनानी, 23वीं वाहिनी, भोपाल
अजीत शाक्य--सहायक सेनानी, हॉक फोर्स--सहायक सेनानी, 13वीं वाहिनी, ग्वालियर
अवधेश कुमार द्विवेदी--सहायक सेनानी, एसएएफ मुख्यालय, भोपाल--सहायक सेनानी, 17वीं वाहिनी, भिंड
धीरज बब्बर--डीएसपी, आईजी ऑफिस, इंदौर--डीएसपी, नारकोटिक्स,इंदौर
त्रिलोक सिंह तोमर--डीएसपी, आईजी ऑफिस, इंदौर--डीएसपी, सीआईडी प्रकोष्ठ, इंदौर
धीरेंद्र सिंह चौहान--डीएसपी, महिला प्रकोष्ठ, पन्ना--एसडीओपी, बेगमगंज, रायसेन
वीरेंद्र तोमर--डीएसपी, सीआईडी, ग्वालियर--सीएसपी, भिंड
रत्नेश तोमर--डीएसपी, पीटीएस, तिगरा, ग्वालियर--डीएसपी, ग्वालियर
प्रशांत मुकादम--डीएसपी, उज्जैन--एसडीओपी, बड़नगर, उज्जैन
महेंद्र सिंह बड़गुजर--डीएसपी, महिला प्रकोष्ठ--एसडीओपी, सिरोंज, विदिशा
राकेश कुमार छारी--सीएसपी, भिंड--डीएसपी, डीआईजी रेंज ऑफिस, ग्वालियर
दयाराम माले--एसडीओपी, सुसनेर--एसडीओपी, जावरा, रतलाम
आरकेएस राठौर--डीएसपी, एजेके, शिवपुरी--एसडीओपी, जौरा, मुरैना
नरेंद्र सिंह राजपूत--एसडीओपी, जौरा--आईजी ऑफिस, चंबल जोन, मुरैना