
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। शहर के उपनगर कोलार में कई कॉलोनियां ऐसी हैं, जिनमें बिना सीवेज लाइन बिछाए ही नगर निगम प्रशासन सड़कों को बनवाने की तैयारी में है। जब सड़कें बन जाती हैं, उसके बाद सीवेज लाइन बिछती है तो सड़कें फिर से बदहाल हो जाती हैं। बीते दो सालों से कोलार में 135 करोड़ स्र्पये से सीवेज नेटवर्क बिछाने का काम चल रहा है। इस दौरान सीमेंट-कांक्रीट से बनी कई ऐसी सड़कें सीवेज की पाइपलाइन और चेंबर बनाने के लिए हुई खोदाई के कारण बदहाल हो चुकी हैं।
रहवासियों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन पहले एक सिरे से कोलार की सभी कॉलोनियों में सीवेज नेटवर्क बिछाने का काम पूरा कराए! इसी के बाद सड़कों का निर्माण कराए। इससे बार-बार सड़कों के बदहाल होने की नौबत नहीं आएगी।
हाल ही में हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोलार में फाइन एवेन्यू फेस-2 से अलिसा विहार जाने वाली सड़क का भूमिपूजन किया। अभी तक यहां पर नगर निगम प्रशासन ने सीवेज लाइन नहीं बिछाई है। जब रहवासी शिकायत करते हैं, तो नगर निगम प्रशासन के अधिकारी बोल देते हैं कि आपकी कॉलोनी प्रोजेक्ट के गूगल मैप में नहीं है, इसलिए सीवेज लाइन नहीं डाल सकते। अब रहवासी अंकित चौरसिया, नितेश वर्मा ने क्षेत्रीय विधायक से कहा कि पहले पेरिस गृह निर्माण समिति के सभी मकानों के आगे बनी सड़कों पर सीवेज पाइपलाइन व चेंबर बनाए जाएं। इसके बाद ही सड़क बनाई जाए। इसी तरह राजहर्ष, ललिता नगर सहित अन्य कॉलोनियों के रहवासियों का कहना है कि पहले सीवेज का काम पूरा किया जाए, फिर सड़कें बनाई जाएं। एक बार सड़कें बनने और फिर सीवेज नेटवर्क बिछाने के लिए सड़कों की बीच में से खोदाई होती है। इससे सड़कें फिर से बदहाल हो जाती हैं। सड़कों को बनाने का पैसा मिट्टी में मिल जाता है। इसके अलावा रहवासियों को भी आवागमन के लिए बार-बार परेशानियों से गुजरना पड़ता है।