राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना नवंबर में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनके स्थान पर नए पुलिस महानिदेशक बनाने के लिए सरकार ने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। संघ लोक सेवा आयोग को इसी माह प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसमें विशेष महानिदेशकों के नाम प्रस्तावित होंगे, जिनमें से तीन नामों का पैनल बनाकर निर्णय के लिए प्रदेश सरकार को दिया जाएगा।
इसमें उन्हीं अधिकारियों के नाम होंगे, जिन्हें जांच एजेंसियों में दस वर्ष काम करने का अनुभव हो और सेवानिवृत्त होने में कम से कम छह माह बाकी हों। पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने दिशा-निर्देश में संशोधन किया है।
अब विशेष पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी के नाम ही प्रस्तावित किए जा सकते हैं। कम से कम दस वर्ष सीआईडी, महिलाओं के विरुद्ध अपराध प्रकोष्ठ, आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू), साइबर अपराध प्रकोष्ठ, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), आईबी, आतंकवाद विरोधी इकाई, अनुसंधान विश्लेषण विंग (रा)/ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में काम करने का अनुभव हो।
शैलेष सिंह, अरविंद कुमार, सुधीर कुमार शाही, कैलाश मकवाना, अजय कुमार शर्मा, गोविंद प्रताप सिंह, विजय कटारिया, वरुण कपूर, उपेंद्र कुमार जैन, आलोक रंजन और प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव।