MP में अनुराग कश्यप की टिप्पणी का विरोध, इंदौर के थानों में शिकायत -भोपाल में शौचालयों में लगाए फोटो
इंदौर हाई कोर्ट के अधिवक्ता रोहन व्यास ने शनिवार को शहर के पलासिया थाने में की शिकायत में कहा कि अनुराग द्वारा की गई बातों से देश में सांप्रदायिकता व अशांति का माहौल बन सकता है। उन्होंने पूर्व में भी निम्न शब्दों का प्रयोग किया है। उनका हिंदूवादी संगठनों और सरकार के प्रति विरोध सार्वजनिक रहा है। देश में वक्फ कानून को लेकर संवेदनशील माहौल बना हुआ है।
Publish Date: Sat, 19 Apr 2025 11:31:52 PM (IST)
Updated Date: Sun, 20 Apr 2025 07:30:11 AM (IST)
एमपीनगर जोन-एक एक रेस्टोरेंट के पास शौचालयों में अनुराग कश्यप के फोटो लगाए। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के लोगों ने नारेबाजी की।HighLights
- फिल्म न चलने देने का ऐलान, इंदौर में कश्यप के पुतले को नदी में बहाया।
- इन बातों से देश में सांप्रदायिकता व अशांति का माहौल बन सकता है।
- इंदौर, भोपाल में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर की मांग की गई।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर/भोपाल। ब्राह्मणों पर अमर्यादित टिप्पणी करने के लिए फिल्म निदेशक अनुराग कश्यप का मध्य प्रदेश में भी विरोध किया गया है। इंदौर और भोपाल में ब्राह्मण संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इंदौर के दो थाने में शिकायत-पत्र देकर अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर की मांग की गई है। वहीं, परशुराम सेना ने फिल्म निदेशक के पुतले को कान्ह नदी में बहाकर प्रतीकात्मक विसर्जन किया। भोपाल में सड़क पर उतरे ब्राह्मण संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शौचालयों पर अनुराग कश्यप के फोटो लगाकर उन पर मूत्र विसर्जन करे विरोध दर्ज कराया।
![naidunia_image]()
- ब्राह्मण संगठनों ने कहीं भी अनुराग कश्यप की कोई फिल्म न चलने देने का ऐलान भी किया है। बता दें कि अनुराग कश्यप ने फिल्म 'फूले' में दिखाए अत्याचारों के हवाले से ब्राह्मणों को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी।
- इंदौर हाई कोर्ट के अधिवक्ता रोहन व्यास ने शनिवार को शहर के पलासिया थाने में की शिकायत में कहा कि अनुराग द्वारा की गई बातों से देश में सांप्रदायिकता व अशांति का माहौल बन सकता है।
- उन्होंने पूर्व में भी निम्न शब्दों का प्रयोग किया है। उनका हिंदूवादी संगठनों और सरकार के प्रति विरोध सार्वजनिक रहा है।
- देश में वक्फ कानून को लेकर संवेदनशील माहौल बना हुआ है। ऐसे में ब्राह्मण व हिंदुओं को लेकर ऐसी टिप्पणी करना उचित नहीं है। अनुराग की फिल्म पर रोक लगाने की मांग की जाएगी।
बेहद ओछी हरकत है
- परशुराम सेना की ओर से एमजी रोड थाने में शिकायती पत्र दिया गया। भोपाल के एमपीनगर में स्थित शौचालयों में अनुराग के फोटो लगाकर प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंडित पुष्पेंद्र मिश्र ने कहा कि फिल्म निर्माता ने अपनी फिल्म हिट करने के लिए यह ओछी हरकत की है, जिसका विरोध जरूरी हो जाता है।
उन्होंने कहा कि हमारा विरोध सिर्फ फिल्म निर्माता की आपत्तिजनक टिप्पणी पर है और समाज के किसी भी जाति-वर्ग के लिए इस तरह की ओछी हरकत का विरोध जरूरी है।
प्रगतिशील ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने कहा कि अनुराग कश्यप की अब कोई फिल्म पूरे देश और प्रदेश में नहीं चलने दी जाएगी।
सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष गौरीशंकर कक्का ने कहा कि ब्राह्मणों को कमजोर न समझें। हम उदार हैं, कायर नहीं। अपमान का मुंहतोड़ जवाब देंगे।