भोपाल में 24 घंटे में रद्द हुआ SP का आदेश! दबाव में टीआई ईंटखेड़ी आशीष सप्रे का लाइन अटैचमेंट निरस्त
देहात के ईंटखेड़ी थाना प्रभारी आशीष सप्रे को सोमवार दोपहर एसपी रामशरण प्रजापति ने लाइन हाजिर करने का आदेश जारी कर दिया। उन्हें तत्काल प्रभार से लाइन म ...और पढ़ें
Publish Date: Wed, 26 Nov 2025 02:00:58 AM (IST)Updated Date: Wed, 26 Nov 2025 02:00:57 AM (IST)
भोपाल में 24 घंटे में रद्द हुआ SP का आदेश( सांकेतिक फोटो) नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। देहात के ईंटखेड़ी थाना प्रभारी आशीष सप्रे को सोमवार दोपहर एसपी रामशरण प्रजापति ने लाइन हाजिर करने का आदेश जारी कर दिया। उन्हें तत्काल प्रभार से लाइन में आमद देने के निर्देश थे। हालांकि 24 घंटे में ही यह आदेश निरस्त कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार टीआई को लाइन अटैच करने की कार्रवाई पशु मेले को शिफ्ट कराने की धमकी देने और व्यापारियों से बदसलूकी के आरोपों के बाद की गई थी।
मामले को लेकर सफाई दी
लाइन अटैच किए जाने की खबर मिलते ही टीआई आशीष सप्रे ने आपत्ति जताते हुए सोमवार शाम एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी सफाई दी, मगर एसपी ने उनके पक्ष को स्वीकार नहीं किया और लाइन में आमद लेने के आदेश पर कायम रहे। अप्रत्याशित रूप से कुछ ही घंटे बाद एसपी कार्यालय से एक और आदेश जारी हुआ, जिसमें टीआई का लाइन अटैच आदेश निरस्त कर दिया गया। अब टीआई सप्रे अपने पद पर यथावत रहेंगे।
विरोध प्रदर्शन की चेतावनी
एसपी रामशरण प्रजापति ने इस फैसले को पूरी तरह प्रशासनिक दृष्टि से लिया गया निर्णय बताया है। उन्होंने मंगलवार को आदेश निरस्त किए जाने की आधिकारिक पुष्टि की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक टीआई को लाइन हाजिर करने का आदेश सामने आने के बाद कई हिंदू संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था। संगठनों ने चेतावनी दी थी कि यदि आदेश वापस नहीं लिया गया तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। दबाव बढ़ने पर देर रात आदेश वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हुई। अधिकारी इस पूरे मामले को विभागीय मामला बताते हुए इससे किनारा कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- गुना: नाबालिग से गैंगरेप की शिकायत पर पुलिस ने परिवार को धमकाया! न्याय के लिए SP ऑफिस पहुंचे परिजन