पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी से होकर गुजरेगी
ट्रेन 01206 दानापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 9 नवंबर तक दानापुर स्टेशन से 5:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 2:35 बजे इटारसी पहुंचकर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 6:15 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।
Publish Date: Sat, 14 Sep 2024 07:08:44 PM (IST)
Updated Date: Sat, 14 Sep 2024 09:51:35 PM (IST)
ट्रेन की प्रतीकात्मक तस्वीर।HighLights
- पुणे स्टेशन से दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान करेगी।
- तीसरे दिन ट्रेन रात दो बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
- स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 07 नवंबर तक चलेगी।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य 14-14 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य को जाएगी। ट्रेन 01205 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 07 नवंबर तक पुणे स्टेशन से दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6:10 बजे इटारसी पहुंचकर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन रात 2 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन 01206 दानापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 9 नवंबर तक दानापुर स्टेशन से 5:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 2:35 बजे इटारसी पहुंचकर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 6:15 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।
चलती ट्रेन से नीचे गिरी महिला, लोगों ने सुरक्षित बचाया
भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते-होते बचा। जीआरपी जवानों व लोगों की सतर्कता से ये हादसा टल गया। ट्रेन भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस से उतरते समय एक महिला का पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म पर गिर गई। उसे गिरता देख मौके पर मौजूद लोगों ने तेजी से दौड़े और महिला को तुरंत ही प्लेटफार्म पर खींचते हुए उसे सुरक्षित बचा लिया। इस दौरान महिला को कोई चोट नहीं है, जिसके बाद वह परिजनों के साथ ट्रेन में रवाना हो गई।