नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल: शहर में सड़कों की जर्जर हालत एक बार फिर उजागर हुई जब रायसेन रोड स्थित पटेल नगर में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की सड़क अचानक धंस गई। धंसती सड़क में एक चलती सिटी बस के पहिए करीब तीन फीट तक अंदर धंस गए, जिससे बस वहीं फंस गई और ट्रैफिक पूरी तरह बाधित हो गया।
करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस दौरान राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जब बस के पहिए बाहर नहीं निकले, तो मौके पर क्रेन बुलानी पड़ी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए बस को हटवाया और सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से को बैरिकेट्स लगाकर कवर किया ताकि दोबारा कोई दुर्घटना न हो।घटना के तुरंत बाद पीडब्ल्यूडी को सूचना दी गई, लेकिन देर शाम तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही एमपी नगर स्थित बोर्ड आफिस चौराहे से ज्योति टॉकीज की ओर जाने वाली सड़क भी अचानक धंस गई थी, जो प्रदेशभर में चर्चा का विषय बनी थी। इस घटना के वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
हालांकि पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि मुख्य सड़क विभाग की है, लेकिन जिस हिस्से में बस फंसी, वह दूरी पर है। मामला अब जांच के दायरे में आ गया है। वहीं एमपी नगर की धंसी सड़क की मरम्मत हो चुकी है, लेकिन वहां अभी बैरिकेडिंग कर रखी है।
यह भी पढ़ें: Bhopal Flight: अक्टूबर से हवाई उड़ानों की संख्या 60 होने की उम्मीद, इन शहरों के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट
बता दें कि लगातार हो रही तेज बारिश के कारण शहर की सड़कों की हालत खराब है। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर की टूटी सड़कों के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। साथ ही दर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। ऐसे में प्रशासन और पीडब्ल्यूडी को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।