रेलयात्री ध्यान दें... भोपाल के रास्ते कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 26 फरवरी से रोज चलेगी
अभी सप्ताह में चार दिन ही चल रही है यह ट्रेन। रेलवे विभाग ने ट्रेन को रोज चलाने के लिए जारी किए निर्देश।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Fri, 18 Feb 2022 07:02:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 18 Feb 2022 07:02:03 AM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। भोपाल के रास्ते अमृतसर से कोरबा के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अब पुन: रोज चलेगी। अभी यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन ही चल रही है। इसके प्रतिदिन चलने से हजारों यात्रियों को लाभ होगा। रेलवे ने इस ट्रेन को रोज चलाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। रेलवे विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक ट्रेन संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस 26 फरवरी से व ट्रेन संख्या 18238 अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस 28 फरवरी से प्रतिदिन चलेगी।
बता दें कि अभी भोपाल मंडल के भोपाल, रानी कमलापति, इटारसी, बीना स्टेशनों से दिल्ली और अमृतसर की तरफ जाने के लिए पर्याप्त ट्रेनें हैं। अकेले दिल्ली की तरफ भोपाल व रानी कमलापति स्टेशन से चौबीस घंटे में 30 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के शहरों के लिए अपेक्षाकृत कम ट्रेनें हैं। कोरबा के लिए तो और भी कम ट्रेनें ही चलती हैं। ऐसे में अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस के पुन: प्रतिदिन चलने से रेल यात्रियों को फायदा होगा।
दोपहर को सूचना दी, शाम को रद कर दी विंध्याचल एक्सप्रेस, यात्री हुए परेशान
इटारसी से जबलपुर—बीना के रास्ते भोपाल आने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस को गुरुवार अचानक रद कर दिया गया। इस ट्रेन को जबलपुर स्टेशन पर रद किया है, जिसकी वजह से इसका शुक्रवार को भोपाल स्टेशन पहुंचना भी रद हो गया। यह ट्रेन 24 से अधिक स्टेशनों पर ठहराव लेकर दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी तय करती है। इन स्टेशनों से ट्रेन में सैंकड़ों यात्री चढ़ते-उतरते हैं। रेलवे की तरफ से ट्रेन को रद करने की सूचना यात्रा आरंभ होने से कुछ घंटे पूर्व दी गई। इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ा। उन्हें अपने गंतव्य तक जाने के लिए वैकल्पिक साधनों का इंतजाम करना पड़ा। यात्रियों का कहना है कि रेलवे के अधिकारी कुछ ट्रेनों को ऐनवक्त पर रद कर रहे हैं, जिसकी वजह से परेशान होना पड़ता है। रेलवे की तरफ से बताया गया कि बिजली घरों में कोयला आपूर्ति के लिए कटनी-बीना-कटनी रेलखंड पर मालगाड़ी को चलाया जा रहा है, जिसकी वजह से विंध्याचल एक्सप्रेस को आंशिक रद किया गया है।