Railway News: रानी कमलापति-पुणे एक्सप्रेस सहित 33 ट्रेनें जुलाई में अलग-अलग तारीखों में रहेंगी निरस्त, यह है कारण
मध्य रेल के भुसावल मंडल के भुसावल-खंडवा खंड के बीच गेज परिवर्तन एवं खंडवा यार्ड री-मॉडलिंग कार्य के चलते रेलवे विभाग ने पुणे-जबलपुर, दादर-बलिया सेंट्रल एक्सप्रेस समेत कुल 33 ट्रेनों को निरस्त का निर्णय लिया है। इसके चलते आगामी 13 जुलाई से 24 जुलाई तक सफर की योजना बना रहे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
Publish Date: Tue, 09 Jul 2024 02:18:10 PM (IST)
Updated Date: Tue, 09 Jul 2024 03:38:17 PM (IST)
रेलवे कर रहा है 33 ट्रेनों को निरस्त। - प्रतीकात्मक चित्रHighLights
- इन ट्रेनों में भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।
- निरस्त होने वाली ट्रेनों में अप और डाउन की ट्रेनें शामिल।
- यात्रियों को सलाह, ट्रेन की जानकारी लेकर ही घर से निकलें।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। मध्य रेल के भुसावल मंडल के भुसावल-खंडवा खंड के बीच गेज परिवर्तन एवं खंडवा में यार्ड री-माडलिंग कार्य किया जा रहा है। इसके चलते रेलवे ने 33 ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये ट्रेनें 13 से 24 जुलाई तक अलग-अलग तारीखों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- ट्रेन 22171 पुणे-रानी कमलापति एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 21 जुलाई को निरस्त रहेगी। ट्रेन 22172 रानी कमलापति-पुणे एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 20 जुलाई को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 01025, दादर सेंट्रल-बलिया एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 15, 17, 19 और 22 जुलाई को निरस्त रहेगी। वहीं, ट्रेन 01026, बलिया - दादर सेंट्रल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 17, 19, 21 और 24 जुलाई को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 01027 दादर सेंट्रल-गोरखपुर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 14, 16, 18, 20 और 21 जुलाई को निरस्त रहेगी। ट्रेन 01028 गोरखपुर - दादर सेंट्रल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 16, 18, 20, 22, 23 जुलाई तक निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 02131 पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 15, 22 जुलाई को निरस्त रहेगी। 02132, जबलपुर - पुणे एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 14, 21 जुलाई को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 02185 रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 14, 21 जुलाई को निरस्त रहेगी। ट्रेन 02186 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 15, 22 जुलाई को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 04715 बीकानेर-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13, 20 जुलाई को निरस्त रहेगी। ट्रेन 04716 साईंनगर शिर्डी - बीकानेर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 14, 21 जुलाई को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 13, 23 जुलाई को निरस्त रहेगी। ट्रेन 05290 पुणे - मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 15, 22 जुलाई को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 19 जुलाई को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 11115 भुसावल-इटारसी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 14 से 22 जुलाई तक निरस्त रहेगी। ट्रेन 11116 इटारसी - भुसावल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 14 से 22 जुलाई तक निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 14 से 21 जुलाई तक निरस्त रहेगी। ट्रेन 12168 वाराणसी - लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 16 से 23 जुलाई तक निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 12187 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 15, 17, 20 जुलाई को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 12188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - जबलपुर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 16, 18, 21 जुलाई को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 14, 15, 16, 18, 19, 20, 21 जुलाई को निरस्त रहेगी। ट्रेन 15066 पनवेल - गोरखपुर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22 जुलाई को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 17 जुलाई को निरस्त रहेगी। ट्रेन 15068 बांद्रा टर्मिनस - गोरखपुर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 19 जुलाई को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 15547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 15 जुलाई को निरस्त रहेगी। ट्रेन 15548 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 17 जुलाई को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 14 से 22 जुलाई तक निरस्त रहेगी। ट्रेन 19014 कटनी - भुसावल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15 से 23 जुलाई तक निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 22455 साईंनगर शिर्डी-कालका एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 16, 20, 23 जुलाई को निरस्त रहेगी। ट्रेन 22456 कालका - साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 14, 18, 21 जुलाई को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 82355 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 14, 17, 21 जुलाई को निरस्त रहेगी। ट्रेन 82356 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 16, 19, 23 जुलाई को निरस्त रहेगी।