भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि), Trains from Bhopal। भोपाल के रास्ते कन्याकुमारी से कटरा (जम्मू) के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन नौ जुलाई से शुरू होगी। इस ट्रेन के चलने से खासकर मां वैष्णो देवी के दर्शनों की चाह रखने वाले श्रद्धालुओं को लाभ होगा। इसके अलावा लंबी दूरी की इस ट्रेन के चलने से अन्य यात्रियों को भी सहूलियत होगी।
- ट्रेन संख्या 06317 कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णव देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल नौ जुलाई से प्रति शुक्रवार कन्याकुमारी स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे चलकर, तीसरे दिन सुबह नौ बजे भोपाल और चौथे दिन सोमवार को सुबह 10.35 बजे कटरा स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 06318 श्री माता वैष्णव देवी कटरा-कन्याकुमारी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से प्रति सोमवार को कटरा स्टेशन से रात 10.30 बजे चलकर, तीसरे दिन रात 2.10 बजे भोपाल और चौथे दिन गुरुवार को रात 11.25 बजे कन्याकुमारी स्टेशन पहुंचेगी।
अमृतसर-नांदेड़ के बीच मिली एक और स्पेशल ट्रेन
कोरोना संक्रमण में राहत मिलने के बाद ट्रेनों में यात्रियों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते हुए रेलवे ने अमृतसर से नांदेड़ के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिलने में सहूलियत होगी। प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनो में दबाव कम होगा।
- ट्रेन संख्या 04692 अमृतसर-नांदेड़ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सोमवार से शुरू हो चुकी है, जो प्रत्येक सोमवार को अमृतसर स्टेशन से दोपहर 2.30 बजे चलकर, अगले दिन सुबह 8.35 बजे भोपाल और रात 9.40 बजे नांदेड़ पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 04691 नांदेड़-अमृतसर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सात जुलाई से प्रत्येक बुधवार को नांदेड़ स्टेशन से सुबह 11.05 बजे चलकर, रात 12.20 बजे भोपाल और अगले दिन शाम को 6.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
यह ट्रेन ब्यास जंक्शन, जालंधर सिटी, फगवाड़ा जंक्शन, लुधियाना, धुरी जंक्शन, संगरूर, जाखल जंक्शन, रोहतक, नई दिल्ली, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, मलकापुर, अकोला जंक्शन, वाशिम, हिंगोली डेकन एवं पूर्णा जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।