भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल से ग्वालियर के बीच चलने वाली भोपाल ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस और भोपाल से जोधपुर के बीच चलने वाली भोपाल जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस 29 दिसंबर तक निरस्त कर दी गई है। इनके अलावा भोपाल रेल मंडल में दिसंबर माह में अलग-अलग तारीखों में अप डाउन की छह ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। भोपाल रेल मंडल के गुना बीना रेल खंड में ट्रैक मेंटेनेंस पटरी जोड़ने और विद्युतीकरण के काम के चलते रेलवे ने यह निर्णय लिया है।
इस रेलखंड के स्टेशनों से होकर यात्रा करने वाले यात्री ट्रेनों में सफर करने से पहले ठीक से पूछताछ कर ले या फिर रेलवे के नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम और आईआरसीटीसी के पोर्टल पर संबंधित ट्रेन के बारे में जानकारी लेने के बाद ही टिकट बुक कराएं। ऐसा करने वाले यात्री असुविधा से बच सकेंगे।
रेलवे के अनुसार यह काम गुना-बीना रेल खण्ड़ पर रेलवे लाइन के दोहरीकरण हेतु गुना, माबन, पगारा एवं पिलीघाट स्टेशनों के बीच किया जाएगा।
यह ट्रेन निरस्त की
ट्रेन - 04813/04814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस स्पेशल व ट्रेन -04198/04197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल को 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया है।
इन ट्रेनों के मार्ग बदले
- ट्रेन- 09167/09165 साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल 24 से 29 दिसंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया- मक्सी, संत हिरदाराम नगर- बीना-झांसी होकर चलेगी।
- ट्रेन- 09167/09168 साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल 24 से 29 दिसंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया- मक्सी, संत हिरदाराम नगर- बीना-झांसी होकर चलेगी।
- ट्रेन - 09466 साबरमती एक्सप्रेस
28 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से और ट्रेन - 09465 साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल 25 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग वाया-बीना- संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर चलेगी।
- ट्रेन- 05045 गोरखपुर-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 24 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली परिवर्तित मार्ग वाया- बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर और ट्रेन -05046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 27 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली परिवर्तित मार्ग वाया- मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना होकर चलेगी।
- ट्रेन- 02126 भिंड-रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल 26 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली परिवर्तित मार्ग वाया- ग्वालियर-झांसी-बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर चलेगी।
- ट्रेन -02125 रतलाम-भिंड एक्सप्रेस स्पेशल 26 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली परिवर्तित मार्ग वाया- मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना-झांसी-ग्वालियर होकर चलेगी।
- ट्रेन- 04190 ग्वालियर-दौंड एक्सप्रेस स्पेशल 26 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली परिवर्तित मार्ग वाया-ग्वालियर-झांसी-बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर चलेगी।
- ट्रेन- 04182 बांद्रा टर्मिनस-झांसी एक्सप्रेस स्पेशल 25 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली
परिवर्तित मार्ग वाया- मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना-झांसी होकर चलेगी।