Railway News: रक्षा बंधन के एक हफ्ते बाद तक ट्रेनों में वेटिंग के टिकट भी नहीं मिल रहे
भोपाल से गुजरने वाली सचखंड, तेलंगाना व संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जैसी ट्रेनोें में अभी भी एक हफ्ते बाद तक नो रूम की स्थिति।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 17 Aug 2022 12:37:54 PM (IST)
Updated Date: Wed, 17 Aug 2022 12:37:54 PM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। रक्षा बंधन त्योहार के एक हफ्ते बाद भी ट्रेनों में टिकट को लेकर मारामारी है। कन्फर्म बर्थ मिलने की उम्मीद लगाए बैठे यात्रियों को वेटिंग के टिकट भी नहीं मिल रहे हैं। भोपाल से होकर नई दिल्ली व गोरखपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों में अगले एक हफ्ते और इस तरह की परेशानी रहेगी। आमतौर पर रक्षाबंधन के पहले और रक्षाबंधन के दो से तीन दिन बाद तक ट्रेनों में बर्थ को लेकर मारामारी रहती है, लेकिन यह संभवत: पहला मौका है जब रक्षा बंधन त्योहार के दो हफ्ते बाद तक भोपाल से गुजरने वाली सचखंड एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में नो रूम है। सचखंड एक्सप्रेस जैसी प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन में 23 अगस्त तक नो रूम है। दिल्ली की ओर जाने वाली तेलंगाना व संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में भी यही स्थिति है। यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। फिलहाल रेलवे के पास इसका कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है।
बता दें कि भोपाल व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 25 प्रतिशत एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों के स्लीपर श्रेणी के टिकट नहीं मिल रहे हैं। इन्हीं ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी के टिकट मिल रहे हैं, लेकिन वे भी वेटिंग वाले ही हैं, जिनका किराया भी अधिक है। निम्न व मध्यम आय वर्ग वाले यात्री उक्त किराया वहन नहीं कर पा रहे हैं। मध्यम आय वर्ग वाले यात्री स्लीपर श्रेणी में सफर करना पसंद करते हैं, जिनमें कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रही है।
प्रीमियम ट्रेनों में बर्थ खाली, लेकिन सफर नहीं कर सकते
इधर भोपाल व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली राजधानी, शताब्दी, दुरंतों एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों में बर्थ खाली है लेकिन इनका किराया मेल व एक्सप्रेस श्रेणी की ट्रेनों की तुलना में अधिक है। जिनमें आम इंसान के लिए सफर कर पाना मुश्किल है।
नंदगांव व लासलगांव में ठहराव लेकर चल रहीं छह ट्रेनें
भोपाल से होकर गुजरने वाली अप-डाउन की छह ट्रेनें नंदगांव व लासलगांव स्टेशन पर ठहराव लेकर चलाई जा रही हैं। इसका फायदा मप्र समेत स्थानीय स्टेशनों से इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को होगा। ट्रेन 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस नन्दगांव स्टेशन पर सुबह 11.29 बजे ठहराव ले रही है। ट्रेन 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस नन्दगांव स्टेशन पर सुबह 11.39 बजे, ट्रेन 22177 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस नन्दगांव स्टेशन पर तड़के 5.04 बजे, ट्रेन 22178 वाराणसी-छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस नन्दगांव स्टेशन पर तड़के 5.39 बजे, ट्रेन 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस लासलगांव स्टेशन पर शाम 5.37 बजे व ट्रेन 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस लासलगांव स्टेशन शाम पर 5.59 बजे ठहराव लेकर चल रही है।