भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। भोपाल व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस समेत अप-डाउन की छह ट्रेनें मंगलवार से 10 तक अलग-अलग तारीखों में रद रहेंगी। इन ट्रेनों को नागपुर रेल मंडल के राजनादगांव व कालमना के बीच तीसरी रेल लाइन के काम के चलते रद किया गया है।
ऐसे वापस मिलेगा किराया
आनलाइन टिकट बुक कराने वाले यात्री- ऐसे यात्रियों को चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। इनके खाते में स्वतः ही किराये की राशि वापस की जा रही है।
रेल काउंटरों से टिकट खरीदने वाले यात्री- इन्हें रेल काउंटर पर जाना होगा। खरीदा गया टिकट दिखाने पर ही राशि वापस मिलेगी।
पूरा किराया मिलेगा- रेलवे की ओर से रद की गई ट्रेनों में टिकट बुक कराने वाले सभी यात्रियों को पूरा किराया वापस मिलेगा। किसी तरह की कोई कटौती नहीं होगी।
ये ट्रेनें रद रहेंगी
- ट्रेन 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 30 अगस्त से पांच सितंबर तक।
- ट्रेन 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 30 अगस्त से तीन सितंबर तक।
- ट्रेन 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, एक से तीन सितंबर तक।
- ट्रेन 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस, चार से छह सितंबर तक।
- ट्रेन 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 30 अगस्त से पांच सितंबर तक।
- ट्रेन 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस, तीन से आठ सितंबर तक।
इन ट्रेनों के चलने की अवधि बढ़ाई
- ट्रेन 07115 हैदराबाद-जयपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस दो से 30 सितंबर तक व ट्रेन 07116 जयपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस चार सितंबर से दो अक्टूबर तक चलेगी।
- ट्रेन 02186/02185 रीवा-रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में 24 दिसंबर तक चलती रहेगी।
- ट्रेन 02132 जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस 25 दिसंबर तक व ट्रेन 02131 पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस 26 दिसंबर तक चलेगी।