
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। होली मनाने अपने-अपने घरों की ओर रवाना हुए लोग अब अपने कामकाजी शहर की ओर वापस लौटना शुरू हो गए हैं। अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। अगर आप भी होली मनाकर लौट रहे हैं तो हमारी आपको सलाह है कि स्पेशल ट्रेनों की मदद लें। इनमें कन्फर्म टिकट मिलने की ज्यादा गुंजाइश है। तुरंत टिकट बुक करवाकर यात्रा करना चाहते हैं तो नियमित ट्रेनों के भरोसे न रहे। इनमें से 90 फीसद में तुरंत टिकट कराने पर अभी भी कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं।
इन ट्रेनों में मिल सकते हैं कन्फर्म टिकट
— ट्रेन 04115 प्रयागराज जंक्शन-पनवेल सुपरफास्ट होली स्पेशल 20 व 27 मार्च को प्रयागराज जंक्शन स्टेशन से शाम 5.25 बजे चलकर, अगले दिन तड़के 04.05 बजे बीना, तड़के 05.55 बजे भोपाल, सुबह 08.00 बजे इटारसी पहुंचकर और रात 8.50 पनवेल स्टेशन पहुंचेगी।
— ट्रेन 04116 पनवेल-प्रयागराज जंक्शन होली एक्सप्रेस स्पेशल 21 व 28 को पनवेल स्टेशन से रात 11.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11.55 बजे इटारसी, दोपहर 1.50 बजे भोपाल, शाम 5.05 बजे बीना और तीसरे दिन तड़के 3.55 बजे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नैनी, शंकरगढ़, मानिकपुर, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा, खजुराहो, महाराज छत्रसाल, खरगापुर, टीकमगढ़, ललितपुर, बीना, भोपाल, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।
— इसी तरह ट्रेन 07115 हैदराबाद-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 मार्च को हैदराबाद स्टेशन से रात 8.20 बजे चल कर अगले दिन दोपहर 12.05 बजे इटारसी, दोपहर 1.55 बजे भोपाल, तीसरे दिन तड़के 5.25 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी।
— ट्रेन 07116 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20 व 27 मार्च को जयपुर स्टेशन से दोपहर 3.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6.10 बजे भोपाल, सुबह 8.00 बजे इटारसी और तीसरे दिन रात में 1.00 बजे हैदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सिकंदराबाद, कमारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पुर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर एवं फुलेरा जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।
— ट्रेन 05063 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 23 को गोरखपुर स्टेशन से शाम को 6.00 बजे चलकर, अगले दिन शाम 5.00 बजे इटारसी और तीसरे दिन तड़के 5 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
यह ट्रेन आनंद नगर, सिद्धार्थ नगर, बढ़नी, बलरामपुर, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, भरवा सुमेरपुर, रागौल, बाँदा, चित्रकूट धाम, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।
स्पेशल ट्रेनों की सूची यहां जाकर देखें
यात्री नजदीक के स्टेशन से गुजरने वाले स्पेशल ट्रेनों की सूची इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) की वेबसाइट, नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम और रेलवे के पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं। इन ट्रेनों के नंबर डालकर संबंधित ट्रेन में बर्थ की स्थिति का अवलोकन करवाकर बुकिंग करवा सकते हैं।