Railway News: आज से तीन दिन नहीं चलेगी महामना एक्सप्रेस, रुक-रुककर चलेंगी कुछ अन्य ट्रेनें, यहां देखें सूची
आगासौद स्टेशन पर ट्रैक रख-रखाव के काम के चलते ऐसा किया जा रहा है। यह स्टेशन उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना रेल खंड में पड़ता है।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 22 Aug 2023 07:24:02 AM (IST)
Updated Date: Tue, 22 Aug 2023 12:04:49 PM (IST)
प्रतीकात्मक चित्र।HighLights
- रेल यात्री किसी भी तरह ही असुविधा को लेकर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं।
- यात्रा ट्रेन की स्थिति के बारे में जानकारी लेकर ही सफर पर निकलें तो बेहतर है।
- भोपाल से खजुराहो के बीच चलती है महामना एक्सप्रेस।
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि, Bhopal Railway News। रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। गाड़ी संख्या 22163/22164 भोपाल-खजुराहो-भोपाल
महामना एक्सप्रेस मंगलवार 22 अगस्त से अगले तीन दिन यानी 24 अगस्त तक दोनों दिशाओं में नहीं चलेगी। यह ट्रेन भोपाल से खजुराहो के बीच चलती है। इस
ट्रेन के निरस्त होने से इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है। इसके अलावा कुछ अन्य ट्रेनों को कुछेक स्टेशनों पर रोक-रोककर चलाया जाएगा।
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आगासौद स्टेशन पर ट्रैक रख-रखाव के काम के चलते ऐसा किया जा रहा है। यह स्टेशन उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना रेल खंड में पड़ता है।
ये ट्रेनें रुक-रुककर चलेंगी
महामना एक्सप्रेस के अलावा ट्रेन संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस को भोपाल मंडल के कुछ स्टेशनों के बीच 24 अगस्त तक रोक रोककर चलाया जाएगा।
भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सूबेदार सिंह ने कहा कि रेल यात्री किसी भी तरह ही असुविधा को लेकर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं। यात्रियों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने घर से ट्रेन की स्थिति के बारे में पता करके निकलें।