भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। नववर्ष के मौके पर ट्रेनों में यात्रियों के अत्यधिक दबाव को देखते हुए नांदेड़ से अमृतसर के बीच एक तरफ से दो ट्रिप 04639 नांदेड़-अमृतसर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 27 और 28 दिसंबर को महाराष्ट्र के नांदेड़ से चलेगी। यह ट्रेन भोपाल रेल मंडल के इटारसी और रानी कमलापति स्टेशन पर ठहराव लेकर चलेगी। भोपाल से ग्वालियर, नई दिल्ली और अमृतसर जाने वाले यात्री इसका लाभ उठा सकते हैं। रेलवे ने नव वर्ष पर नई दिल्ली और अमृतसर स्वर्ण मंदिर के दर्शन करने वाले यात्रियों को लाभ देने के लिए इस ट्रेन को विशेष रूप से चलाया है। भोपाल से भी हर वर्ष सैकड़ों श्रद्धालुओं का जत्था नववर्ष के अवसर पर स्वर्ण मंदिर पर मत्था टेकने जाता है।
यह होगा शेड्यूल
ट्रेन 04639 नांदेड़-अमृतसर स्पेशल 27 और 28 दिसंबर को को नांदेड़ स्टेशन से रात 11.10 पर चलकर अगले दिन सुबह 11.50 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचेगी। यहां से दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1.50 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। यहां से 1.55 पर चलकर इसी दिन शाम को 6.35 पर झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर पहुंचेगी और यहां से शाम को 6.40 पर चलकर तीसरे दिन देर रात को 1.25 पर नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी और नई दिल्ली से रात 1.35 बजे चलकर सुबह 9.30 बजे अमृतसर स्टेशन पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेगी
यह ट्रेन रास्ते में पूर्णा, बसमत, हिंगोली डेकन, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ग्वालियर, आगरा कैंट, नई दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला कैंट, राजपुरा, सरहिंद, खन्ना, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर सिटी एवं बियास स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी में दो थर्ड एसी, 13 स्लीपर, 3 जनरल और 2 एसएलआर सहित 20 कोच रहेंगे।