Railway News: यात्रियों की मांग पर इंदौर-भोपाल और उज्जैन-भोपाल एक्सप्रेस की नियमित सेवा बहाल
रतलाम मंडल ने इंदौर-देवास-उज्जैन रेल लाइन पर दोहरीकरण के कार्य के चलते उक्त ट्रेनों को 12 से 23 फरवरी के मध्य निरस्त कर दिया था।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 15 Feb 2023 02:56:53 PM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Feb 2023 02:56:53 PM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। यात्रियों की मांग पर बुधवार से इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस और उज्जैन से भोपाल के बीच चलने वाली उज्जैन-भोपाल एक्सप्रेस दोनों ओर से नियमित समय पर चलती रहेगी। बता दें कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने इंदौर-देवास-उज्जैन रेल लाइन पर कड़छा-बड़लई स्टेशनों के बीच चल रहे रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य के चलते दोनों ही ट्रेनों को 12 फरवरी से 23 फरवरी के बीच निरस्त किया गया था, लेकिन रेल यात्रियों की मांग पर इन्हें फिर से शुरू कर दिया गया।
रोजाना बड़ी संख्या में उज्जैन जा रहे रेल यात्री
उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में पिछले दिनों लोकार्पित हुए महाकाल लोक को देखने के लिए भोपाल से सैकड़ों यात्री रोजाना उज्जैन जाते हैं। ट्रेन 09200 भोपाल-उज्जैन स्पेशल प्रतिदिन सुबह 6:25 पर भोपाल से चलती है और सुबह 11 बजे उज्जैन पहुंच जाती है। वहीं ट्रेन 09199 उज्जैन-भोपाल स्पेशल प्रतिदिन शाम को 5:10 पर उज्जैन से चलती है रात को 10.15 पर भोपाल पहुंचती है। ट्रेन रास्ते में दोनों ओर से 22 छोटे स्टेशनों पर रुकती है। इस ट्रेन से रोजाना आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापारी अपना सामान भेजते हैं। इसके साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन भी जाते हैं।
इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस के लंबित होने से व्यापार पर असर
इसी के साथ प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन 19304 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन जाते हैं। यह ट्रेन प्रतिदिन रात को 11:10 पर भोपाल स्टेशन से चलती है और तड़के 2:50 पर उज्जैन और सुबह 4.55 पर इंदौर पहुंचती है। वहीं ट्रेन 19303 इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस प्रतिदिन रात को 11:15 मिनट पर इंदौर से चलती है और सुबह 5:10 पर भोपाल पहुंचती है। इस ट्रेन से प्रतिदिन व्यापारी अपना सामान इंदौर से भोपाल और भोपाल से इंदौर भेजते हैं। यह ट्रेन रास्ते में 10 स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलती है।