Railway News: पंचवेली, हमसफर एक्सप्रेस समेत छह जोड़ी ट्रेनें एक से छह दिन रहेंगी निरस्त, यहां देखें शेड्यूल
भोपाल-इटारसी रेल सेक्शन पर पवारखेड़ा-जुझारपुर फ्लायओवर के लिए जुझारपुर स्टेशन पर ट्रैक मेंटेनेंस कार्य के चलते रेलवे ने लिया निर्णय।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sat, 09 Sep 2023 03:47:23 PM (IST)
Updated Date: Sat, 09 Sep 2023 03:47:23 PM (IST)
प्रतीकात्मक चित्रHighLights
- अप-डाउन की तीन साप्ताहिक ट्रेनें 01-01 दिन निरस्त रहेंगी।
- दो जोड़ी ट्रेनें 03-03 दिन निरस्त रहेंगी।
- आमला से इटारसी के मध्य चलने वाली मेमू ट्रेन 06 दिन निरस्त रहेगी।
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत जुझारपुर में बनाए जा रहे फ्लायओवर के काम के चलते ट्रेनों को निरस्त किया करने की घोषणा रेल प्रशासन ने की है। इंदौर-पुरी हमसफर, पंचवेली एक्सप्रेस सहित छह जोड़ी ट्रेनें निरस्त की जा रही हैं। ये ट्रेनें 01 से 06 दिन तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी।
भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेल सेक्शन पर पवारखेड़ा-जुझारपुर फ्लायओवर के लिए जुझारपुर स्टेशन पर ट्रैक मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है। इस वजह से इस रूट पर चलने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सूबेदार सिंह ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे सफर पर निकलने से पहले अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस, 139 से ट्रेन से जानकारी प्राप्त कर लें।
यह ट्रेनों को किया निरस्त
- 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 28, 29 एवं 30 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस 29, 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
- 22175 नागपुर-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 को तथा 22176 जयपुर-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 को निरस्त रहेगी।
- 22125 नागपुर-अमृतसर साप्ताहिक एसी. एक्सप्रेस 30 सितंबर को तथा 22126 अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक एसी. एक्सप्रेस 2 अक्टूबर को निरस्त रहेगी ।
- 20917 इंदौर-पुरी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 26 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 22918 पुरी-इंदौर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 28 सितंबर को निरस्त रहेगी ।
- 01317/18 आमला जंक्शन-इटारसी-आमला जंक्शन मेमू स्पेशल ट्रेन 25 से 30 सितंबर तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी ।
- 12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस 28, 29, 30 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 12159 अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस 29, 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।