Railway News: मेंटेनेंस कार्य के चलते विंध्याचल एक्सप्रेस समेत छह जोड़ी ट्रेनें निरस्त, यहां देखें सूची
पश्चिम मध्य रेलवे में चल रहा मेंटेनेंस कार्य। निरस्त होने वाली ट्रेनों में तीन जोड़ी मेमू ट्रेनें शामिल। 03 से 08 दिन तक ट्रेनों को किया गया निरस्त।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Fri, 15 Sep 2023 02:47:12 PM (IST)
Updated Date: Fri, 15 Sep 2023 02:47:12 PM (IST)
HighLights
- भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 16 से 23 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
- बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 16 से 18 सितंबर तक तथा भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 18 से 20 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
- भुसावल-कटनी एक्सप्रेस 16 से 23 सितम्बर तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 17 से 24 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। पश्चिम मध्य रेल में चल रहे मरम्मत काम के कारण रेलवे ने 6 जोड़ी ट्रेनों के निरस्त करने का निर्णय लिया है। इसमें मुख्य रूप से भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस सहित भुसावल-कटनी, इटारसी-कटनी मेमू और बीना-कटनी मेमू ट्रेन शामिल हैं। ये ट्रेनें 16 सितंबर से अलग-अलग तारीखों में 03 से 08 दिन तक निरस्त रहेंगी।
ये ट्रेने हुईं निरस्त
- 11272-71 भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 16 से 23 सितंबर तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
- 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 16 से 18 सितंबर तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 18 से 20 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
- 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस 16 से 23 सितम्बर तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 17 से 24 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
- 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल 16 से 19 सितंबर तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल 17 से 20 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
- 06619-20 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू स्पेशल 16 से 23 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
- 06603-04 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल 16 से 23 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
-
भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे सफर पर रवाना होने से पूर्व एनसीटीई पोर्टल या यात्री रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर लें।
सात अक्टूबर को इटारसी से गया रवाना होने वाली स्पेशल ट्रेन में लगेगा स्पेशल कोच
श्राद्धपक्ष में पिंडदान के लिए गया जाने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने ट्रेन में स्पेशल कोच लगाने का निर्णय लिया है। सात अक्टूबर को इटारसी से गया के लिए जाने वाली ट्रेन में जा रहे यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। इसी के यात्री पिंड दान यात्रा के लिए रवाना होगी। तीन रातें और चार दिनों की इस यात्रा में गया में पिंड दान अनुष्ठान एवं बोध गया के दर्शनीय स्थलों का दौरा कराया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को 7,650 रुपए प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा। भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड आईआरसीटीसी कर आफिशियल वेबसाइट पर संपर्क कर इस कोच में टिकट बुक करवा सकते है।
ट्रेन के पैकेज में शामिल
ट्रेन यात्रा इटारसी-गया-इटारसी स्लीपर चार्टर कोच से।
होटल में रात्रि विश्राम सिंगल, ट्विन और ट्रिपल पर गया बोधगया में।
ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, यात्रा खर्च में समाहित है।
एसी बस द्वारा सभी स्थानान्तरण और पर्यटन स्थलों का भ्रमण।