Railway News: भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस सहित अप-डाउन की दस ट्रेनें निरस्त, यहां देखें सूची
बिलासपुर मंडल के 'बधवाबारा' स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sun, 27 Aug 2023 08:54:23 AM (IST)
Updated Date: Sun, 27 Aug 2023 08:54:23 AM (IST)
प्रतीकात्मक चित्रHighLights
- ये ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी।
- भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 09 दिन तक रहेगी निरस्त।
- इंदौर-बिलासपुर-इंदौर और पुरी-बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन 08-08 दिन निरस्त रहेंगी।
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि Bhopal Railway News। रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में शहडोल-रुपोंद दोहरीकृत विद्युतीकृत रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन बिछाई जा रही है। इस क्षेत्र के 'बधवाबारा' स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते इस मार्ग से गुजरने वाली इंदौर-बिलासपुर तथा भोपाल-बिलासपुर समेत कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। ये ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी।
भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सूबेदार सिंह ने यात्रियों को सलाह दी है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।
ये यात्री गाड़ियां रहेंगी निरस्त
- गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस दिनांक 02.09.2023 को तथा गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 05.09.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 02.09.2023 को तथा गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस दिनांक 03.09.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस दिनांक 31.08.2023 एवं 07.09.2023 को तथा गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस दिनांक 03.09.2023 एवं 10.09.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 01.09.2023 से 07.09.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 02.09.2023 से 08.09.2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 30.08.2023 से 08.09.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 01.09.2023 से 10.09.2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।