भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। भोपाल की सितारा महिला क्रिकेटर सौम्या तिवारी को अंतर संभागीय अंडर 18 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भोपाल संभाग की कमान सौंपी गई है। सौम्या ने अभी हाल में ही भारतीय महिला चैलेंजर्स ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय सी टीम का प्रतिनिधित्व किया था। 16 साल की सौम्या पिछले कई सालों से अपने खेल के दम पर भोपाल और मध्य प्रदेश की विभिन्न टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुकी है और कप्तानी की जिम्मेदारी भी निभा चुकी है। यह टूर्नामेंट इसी माह खेला जाएगा।
यादगार अनुभव रहा सीनियर टीम व खिलाडि़यों के साथ खेलना
भोपाल की 16 वर्षीय सौम्या ने सीनियर महिला चैलेंजर ट्राफी में इंडिया बी टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इस टूर्नामेंट में देशभर की सीनियर महिला खिलाडि़यों ने शिरकत की थी। सौम्या ने कहा कि मुझे खुशी है कि इतने सीनियर खिलाडि़यों के साथ खेलने का मौका मिला। टीम की कप्तान तानिया भाटिया ने बहुत सहयोग दिया। टीम की कोच ने भी उचित मार्गदर्शन दिया है। सौम्या ने कहा कि इस टूर्नामेंट में भले ही एक मैच खेलने का मिला, लेकिन पूरे टूर्नामेंटु में सीनियर खिलाडि़यों साथ खेलना और खिलाफ खेलना बहुत अच्छा पल था। सभी सीनियर खिलाडि़यों ने पूरा सहयोग दिया है। बडे मैचों में किस तरह की भूमिका निभाना होती है, यह बहुत मायने रखता है। यहां बहुत कुछ सीखने को मिला, जिसका लाभ मुझे आने वाले टूर्नामेंट में मिलेगा। मुझे इस बाती मिला रहा है। हमारी पूरी टीम कोशिश करेगी कि खिताब हमारी टीम को मिले। उल्लेखनीय है कि विगत तीन वर्षों से भोपाल संभाग का नेतृत्व सौम्य तिवारी ने किया है जिसमें एक बार विजेता रही है व एक बार उपविजेता रही है।
श्रेया ने भी खुद को साबित किया है
अरेरा अकादमी की एक और चमकती हुए क्रिकेटर श्रेया दीक्षित ने अभी हाल ही में मप्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम का चैंपियन बनाया और बल्ले और गेंद से दोहरा प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत साबित की है। कोच सुरेश चेनानी ने कहा कि सौम्या ने देश में और श्रेया ने प्रदेश में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से भोपाल का नाम रोशन किया है। इन दोनों खिलाडि़यों में बहुत संभावनाएं है। 20222 में इनसे चमत्कार की उम्मीद है।
भोपाल संभाग टीम इस प्रकार है
सौम्या तिवारी (कप्तान), अंशिका सिंह (उप कप्तान), नैनी राजपूत, खुशी यादव, समृद्धि सक्सेना, श्रेया दीक्षित, जसनीत कौर, वैष्णवी गुप्ता, मंजू मरकाम, पलक वशिष्ठ, सुदिति वशिष्ठ, सुरभि दुबे, प्रेरणा सिंह, राधिका शर्मा, छाया मेहर, स्टैंड बाय - आसमा साहू, शिरा मिश्रा, अवनि, हंसिका किरार, खुशबू पटेल, नेहा पाठक व काव्या शर्मा शामिल है।
बधाई और शुभकमानाएं
इस अवसर पर अरेरा क्रिकेट अकादमी भोपाल के सुरेश चैनानी, हेमंत कपूर, सौम्या तिवारी और श्रेया दीक्षित के विद्यालय सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स भोपाल की प्राचार्य सिस्टर लिली, उप प्राचार्य सिस्टर स्टेनिया, खेल विभागाध्यक्ष रवदीप सिंह मल्हारी, विष्णु कांत सहाय, जितेंद्र शुक्ला के साथ विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने दोनों खिलाडि़यों को बधाई व शभकामनाएं दी है।