Ranking of Educational Institute: एनआइआरएफ रैंकिंग में आइसर देश में 61वें पायदान पर
शोध के मामले देश का 49वां सर्वश्रेष्ठ संस्थान है आइसर। मैनिट इंजीनियरिंग के क्षेत्र में 70वें और एनएलआइयू लॉ के क्षेत्र में 15वें स्थान पर।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sat, 16 Jul 2022 03:27:35 PM (IST)
Updated Date: Sat, 16 Jul 2022 03:27:35 PM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फेमवर्क (एनआइआरएफ) की सूची में भोपाल स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आइसर) ने देशभर में समग्र श्रेणी में 61वां स्थान हासिल किया है। वहीं शोध श्रेणी में 49वें स्थान पर है। हालांकि पिछले साल आइसर शोध के क्षेत्र में 45वें पायदान पर था। यानी इसकी रैंकिंग 04 स्थान नीचे गिरी है। संस्थान ने पिछले वर्ष की तुलना में वित्तीय संसाधनों और उनके उपयोग, पीएचडी स्नातक परिणाम, महिला विज्ञानियों द्वारा किए गए शोध कार्य में उच्च अंक प्राप्त किया है। आइसर भोपाल की स्थापना वर्ष 2008 में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा की गई है। संस्थान वर्तमान में विज्ञान, इंजीनियरिंग और मानविकी की विभिन्न धाराओं में स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री प्रदान करता है। यहां पर दो हजार से अधिक विद्यार्थी वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुसंधान प्रशिक्षण ले रहे हैं।
संस्थान में 160 से अधिक संकाय सदस्य हैं। बता दें, कि एनआइआरएफ रैंकिंग के लिए भोपाल के एक भी सरकारी कालेज ने आवेदन नहीं किया था, सिर्फ एक उच्च उत्कृष्टता संस्थान ने आवेदन किया था, लेकिन रैंकिंग में संस्थान शामिल नहीं है। वहीं राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय संस्थान भोपाल भी समग्र श्रेणी में कोई स्थान नहीं बना पाया है। देश भर के विधि संस्थानों में 15वें स्थान पर आया है। मैनिट इंजीनियरिंग के क्षेत्र में 70वें स्थान है, जबकि पिछले साल 60वें स्थान पर था। वहीं आर्किटेक्चर स्तर पर भी मैनिट ने 20वां स्थान हासिल किया है।
आइसर भोपाल में और अधिक सुविधाओं और संसाधनों में बढ़ोतरी की जा रही है। इससे आने वाले समय में रैंकिंग में सुधार होगा। विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। रैंकिंग में सुधार के लिए और अधिक प्रयास करेंगे।
-प्रो. शिवा उमापति, डायरेक्टर, आइसर