नईदुनिया, भोपाल। फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाला लविश चौधरी उर्फ नवाब अली अब जल्द गिरफ्त में आ सकता है। मध्य प्रदेश सहित छह राज्यों में ठगी के मामलों में फरार चल रहे इस शातिर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी होने की तैयारी है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि LOC के बाद लविश के लिए देश में दाखिल होना नामुमकिन हो जाएगा।
लविश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के पसोंडा गांव का रहने वाला है। लेकिन खुद को नवाब अली नाम से पहचान बनाकर उसने एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का नेटवर्क खड़ा किया। यह भी बताया जा रहा है कि उसने ठगी की रकम से दुबई में आलीशान संपत्तियां खरीदी हैं।
लविश चौधरी पर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, असम, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग (Forex Trading) के नाम पर करीब 3200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। उसने कई एजेंटों की मदद से लोगों को बड़े मुनाफे का लालच देकर ठगा।
बड़ी बात यह है कि कई फर्जी कंपनियों के नाम पर खोले गए खातों में 5 करोड़ रुपये से अधिक की डिजिटल ट्रांजैक्शन की पुष्टि भी हो चुकी है।
STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ने केंद्र सरकार के Central Bureau of Immigration को लुक आउट सर्कुलर जारी करने का प्रस्ताव भेजा है। LOC जारी होने के बाद लविश किसी भी हवाई अड्डे पर नजर आते ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, लविश इस समय दुबई में है और वहां की संपत्तियों में निवेश कर चुका है।
एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि जब तक लविश की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक घोटाले की असली गहराई और नेटवर्क का पता लगाना कठिन होगा।