भोपाल से प्रयागराज जाने वाली पवन एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनों का रूट डायवर्ट
यह परिवर्तन 18 फरवरी से 28 फरवरी तक लागू रहेगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा से पूर्व अपडेटेड ट्रेन शेड्यूल की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
Publish Date: Tue, 18 Feb 2025 06:23:33 PM (IST)
Updated Date: Wed, 19 Feb 2025 01:18:11 AM (IST)
प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का रूट बदला।HighLights
- रेलवे ने कई ट्रेनों के री-शेड्युलिंग का निर्णय ले लिया है।
- यह परिवर्तन 18 फरवरी से 28 फरवरी तक लागू रहेगा।
- यात्रा से पूर्व अपडेटेड ट्रेन शेड्यूल की जानकारी यात्री लें।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। महाकुंभ के दौरान परिचालनिक कारणों से रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन एवं री-शेड्युलिंग का निर्णय लिया है। यह परिवर्तन 18 फरवरी से 28 फरवरी तक लागू रहेगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा से पूर्व अपडेटेड ट्रेन शेड्यूल की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
![naidunia_image]()
मार्ग और परिवर्तित ट्रेनें
- पवन एक्सप्रेस (11061 - 11062) - लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर (18 से 28 फरवरी) और जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (18 से 27 फरवरी) का मार्ग बदलकर मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औंरिहार किया गया है।
- पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस (11033 - 11034) - मार्ग परिवर्तित होकर यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औंरिहार से गुजरेगी।
- कामायनी एक्सप्रेस (11071 - 11072) - यह ट्रेन अब बीना-झांसी-कानपुर-लखनऊ-जौनपुर-वाराणसी मार्ग से चलेगी।
- तुलसी एक्सप्रेस (22129 - 22130) – झांसी-उरई-कानपुर-लखनऊ के रास्ते संचालित होगी।
- यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस (22683 - 22684) - अब यह ट्रेन ओहन-बांदा-भीमसेन-कानपुर सेंट्रल के मार्ग से संचालित होगी।
- काशी एक्सप्रेस (15017 - 15018) - इटारसी-भोपाल-झांसी-कानपुर-लखनऊ-जंघई के रास्ते चलेगी।
![naidunia_image]()
री-शेड्युलिंग एवं मार्ग परिवर्तित ट्रेन
- दुरंतो एक्सप्रेस (12293) - लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21, 24 और 28 फरवरी को तीन घंटे की देरी से चलेगी।
- दुरंतो एक्सप्रेस (12294) - प्रयागराज जंक्शन से 18, 22 और 25 फरवरी को परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-भीमसेन-खैरार-ओहन होकर चलेगी।
चार दिनी सिंधू दर्शन लेह-लद्दाख यात्रा 5 जून से
- भारतीय सिंधु सभा द्वारा चार दिनी सिंधु दर्शन लेह-लद्दाख यात्रा 2025 का आयोजन 5 से 8 जून तक होगा। इसके लिए पूरे देश मे पंजीकरण शुरू हो गया है।
- राष्ट्रीय संयोजक सुरेंद्र लछवानी एवं प्रदेशाध्यक्ष गुलाब ठाकुर ने बताया कि यात्रा में शामिल होने के लिए सड़क एवं वायु मार्ग के विकल्प उपलब्ध हैं।
- वायु मार्ग से 5 जून सुबह लेह पहुंचना है। 5,6,7,8 जून आयोजन एवं लेह भ्रमण व 9 जून सुबह वापसी होगी।
- सड़क मार्ग से जम्मू, लेह, चंडीगढ और जम्मू लेह दिल्ली मार्ग से तीर्थयात्री शामिल होंगे।
- भारतीय सिंधू सभा इंदौर के अध्यक्ष अजय शिवानी एवं महामंत्री नरेश फुँदवानी आयोजन की तैयारी के लिए पूणा में बैठक आयोजित की गई।
- इंदौर शहर से जाने वाले यात्री भारतीय सिंधू सभा इंदौर शाखा से सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।