RTE Admission in MP: आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए 13 मार्च से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें पूरा शेड्यूल
राज्य शिक्षा केंद्र ने दिशा-निर्देश जारी किए! 23 मार्च तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया। 28 मार्च को निकलेगी लाटरी।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 08 Mar 2023 10:14:05 AM (IST)
Updated Date: Wed, 08 Mar 2023 10:14:05 AM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश में शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत प्रायवेट स्कूलों की प्रथम कक्षा में निश्शुल्क प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन 13 मार्च से किए जा सकेंगे। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 मार्च निर्धारित है। पात्रतानुसार निजी विद्यालय में निश्शुल्क प्रवेश के लिए आवेदकों का चयन आनलाइन लाटरी के द्वारा 28 मार्च को किया जाएगा।
कमजोर वर्ग के आवेदक अपना आवेदन पत्र एजुकेशन पोर्टल पर आनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से 23 मार्च तक जमा कर सकते हैं। आनलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदक स्वयं पोर्टल पर जाकर निर्धारित फार्म में आनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। फार्म के साथ पात्रता संमंधित दस्तावेज अपलोड किया जाना होगा। आवेदक द्वारा पोर्टल से जनरेट प्रति को अपने पास सुरक्षित रखा जाएगा। आनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या या कठिनाई होने की स्थिति में संबधित विकासखंड के बीआरसी कार्यालय में स्थापित सुविधा डेस्क की सहायता से भी आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन करने के बाद पोर्टल से पत्र को डाउनलोड कर निकटतम जनशिक्षा केंद्र पर सत्यापनकर्ता अधिकारियों से सत्यापन कराना होगा। पोर्टल पर पंजीकृत एवं लाक किए गए आवेदनों व दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद ही लाटरी प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
लाटरी प्रक्रिया के माध्यम से 28 मार्च को स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा। 31 मार्च से 10 अप्रैल के बीच आवंटित स्कूलों में विद्यार्थियों को प्रवेश लेना होगा। 13 अप्रैल से आरटीई के तहत रिक्त सीटों की द्वितीय काउंसलिंग शुरू होगी। द्वितीय चरण के लिए स्कूलों की च्वाइस को 13 से 18 अप्रैल के बीच अपडेट किया जाएगा। द्वितीय चरण की आनलाइन लाटरी 20 अप्रैल को निकाली जाएगी। 20 से 25 अप्रैल तक आवंटित स्कूल में प्रवेश लेना होगा।