भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकंडरी परीक्षा में सम्यक जैन ने प्रावीण्य सूची में गणित में पहला स्थान हासिल किया है। उन्हें 500 में से 488 अंक हासिल हुए हैं। सम्यक 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश टॉपर बने हैं। परीक्षा के नतीजे गुरुवार दोपहर बाद भोपाल में घोषित किए गए। कला में शहडोल के अंकित वर्मा, वाणिज्य में भोपाल के चिरायु विजयवर्गीय, कृषि में शिवपुरी के पद्युम्न सिंह, ललित कला गृह विज्ञान में मुरैना की गौरी शर्मा और जीव विज्ञान समूह में मुरैना के अर्पित अग्रवाल प्रथम रहे हैं।
गणित की प्रावीण्य सूची में आशुतोष सिंगौर ने 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आशुतोष को 487 अंक मिले हैं। वहीं तीसरे क्रम पर शुभि जैन और भारत जदवानी रहे हैं। दोनों को 97-97 फीसदी अंक मिले हैं। चौथे क्रम पर 96.80 अंकों के साथ दो विद्यार्थी रहे हैं। चिरायु विजयवर्गीय और विवेक कुमार पटेल ने प्रावीण्य सूची में चौथा स्थान पाया है।
पांचवें क्रम पर तीन विद्यार्थी रहे हैं। रोहिणी लिटोरिया, सोनाली मिश्रा और कंचन प्रजापति को 96.40 प्रतिशत अंकों के साथ प्रावीण्य सूची में पांचवां स्थान मिला है।
प्रावीण्य सूची गणित
सम्यक जैन मंडला प्रथम
आशुतोष सिंह गौर मंडला द्वितीय
शुभि जैन छतरपुर और भारत जदवानी कटनी तृतीय
विवेक कुमार पटेल शहडोल चतुर्थ
रोहिणी लिटोरिया ग्वालियर, सोनाली मिश्रा छतरपुर और कंचन प्रजापति भोपाल पंचम
कला समूह
अंकित वर्मा शहडोल प्रथम
स्वतंत्र कुमार अवस्थी द्वितीय
प्रियंका सोनी रीवा और रचना सिंह उज्जैन तृतीय
आरती रायसेन और ज्योति पवार छिंदवाड़ा चतुर्थ
रानी रघुवंशी विदिशा पंचम
वाणिज्य समूह
चिरायु विजयवर्गीय भोपाल प्रथम
शुभम गुप्ता भोपाल और सिमरन मोरंदानी भोपाल द्वितीय
हर्षित अग्रवाल सीहोर तृतीय
सुरभि शर्मा इंदौर, गोलू गौर भोपाल और रवीना ननकार भोपाल चतुर्थ
नुपुर गुप्ता भोपाल और प्रतीक्षा गौर हरदा पंचम
कृषि समूह
प्रद्युम्न सिंह शिवपुरी प्रथम
संदीप राजपूत सीहोर द्वितीय
नईम मोहम्मद छतरपुर तृतीय
विकास रघुवंशी अशाेकनगर चतुर्थ
पंकज मेहर विदिशा पंचम
ललित कला एवं गृह विज्ञान समूह
गौरी शर्मा मुरैना प्रथम
शिवानी गर्ग मुरैना द्वितीय
निकिता भिंड तृतीय
विज्ञान जीव समूह
अर्पित अग्रवाल मुरैना और भीकम कुर्मी विदिशा प्रथम
रोजनीन बानो टीकमगढ़, नेहा पासवान, कविता यादव द्वितीय
दीक्षा ताेमर मुरैना, साक्षी ताेमर श्योपुर, सागर जैन टीकमगढ़, ऋषभ शुक्ला उमरिया, निशा द्विेवेदी सीधी और प्रभा यादव भोपाल तृतीय
भाषा ठाकुर रायसेन चतुर्थ
मुक्ति सिंघई टीकमगढ़, सुमित साहू इंदौर पंचम।