Sanchi Milk Price: सांची का दूध हुआ महंगा, 2 रुपए लीटर बढ़े दाम
प्रदेश में महंगाई का असर बढ़ा है। अमूल के बाद अब सांची ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। नई दरें 7 मई से लागू होंगी। भोपाल सहित कई जिलों में एक लीटर दूध दो रुपये महंगा होगा। इससे पैक्ड दूध की बिक्री पर असर पड़ सकता है।
Publish Date: Tue, 06 May 2025 08:40:28 PM (IST)
Updated Date: Wed, 07 May 2025 12:00:44 AM (IST)
अब से सांची का दूध महंगा मिलेगा। (फाइल फोटो)HighLights
- नई कीमतें 7 मई से पूरे प्रदेश में लागू।
- भोपाल में सबसे ज्यादा सांची दूध की खपत।
- पैक्ड दूध महंगा, खुले दूध की मांग बढ़ेगी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। प्रदेश की जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। अमूल के बाद अब सांची ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। नई दरें 7 मई से लागू हो जाएंगी। सांची ने एक लीटर दूध पर दो रुपये और आधा लीटर पर एक रुपये की बढ़ोतरी कर दी है।
इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा, क्योंकि भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर और बुंदेलखंड दुग्ध संघों में भी सांची दूध के नए रेट लागू हो रहे हैं। भोपाल में पैक्ड दूध में सांची की सबसे अधिक खपत है। रोजाना यहां साढ़े तीन लाख लीटर से अधिक सांची दूध बिकता है, जबकि अमूल की खपत करीब 70 हजार लीटर है।
दिलचस्प बात यह है कि भोपाल में खुले दूध की खपत पैक्ड दूध से कहीं ज्यादा है। प्रतिदिन आठ से नौ लाख लीटर तक खुले दूध की बिक्री होती है। ऐसे में पैक्ड दूध महंगा होने से कुछ लोग फिर से खुले दूध की ओर रुख कर सकते हैं।
10 महीने में दोबारा बढ़ें दूध के दाम
गौरतलब है कि सांची ने पिछले साल जुलाई में भी दूध के दाम बढ़ाए थे। करीब 10 महीने बाद फिर से यह बढ़ोतरी की गई है। हालांकि सांची के 160 एमएल टोंड मिल्क और 200 मिमी परिवार पैक के दाम जस के तस रखे गए हैं।