Sawan Somvar 2021: शाही पोशाक में मां पार्वती संग झूले पर विराजे बाबा बटेश्वर, शिवालयों में श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता
सावन माह के चौथे और आखिरी सोमवार को शिवजी के दर्शन करने मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु। देर रात तक बम-बम भोले के गूंजते रहे जयकारे।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 17 Aug 2021 07:57:58 AM (IST)
Updated Date: Tue, 17 Aug 2021 07:57:58 AM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। सावन माह का चौथे व अंतिम सोमवार को पुराने शहर के कायस्थपुरा स्थित श्री बड़वाले महादेव मंदिर में बाबा बटेश्वर व पार्वती मैया को विशेष श्रंगार किया गया। इस पावन मौके पर मां पार्वती और बाबा बटेश्वर ने राजशाही वस्त्र धारण कर झूले पर विराजित होते हुए श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना के लिए सुबह से लेकर देर रात तक मंदिर में श्रद्धालुओें का तांता लगा रहा। शुद्ध पर्यावरण के लिए हरित क्रांति के संदेश के साथ मंदिर प्रांगण में पौधों की हरी-भरी शाखाओं से सुंदर बगीचा सजाया गया।
मंदिर समिति के संयोजक संजय अग्रवाल व प्रमोद नेमा ने बताया कि प्रात: दूध से रुद्राभिषेक, शाम को अनार एवं विभिन्न जड़ी-बूटियों के जल से अभिषेक कर बाबा बटेश्वर एवं माता पार्वती की रजत प्रतिमा का राजशाही श्रृंगार किया गया। फिर उन्हें झूले पर विराजित किया गया। यह मनोरम झांकी देख भक्त निहाल हो गए। भक्तों ने श्रद्धापूर्वक भगवान को झूला झुलाया। शाम को मंदिर में महाआरती की गई। देर रात तक पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन के कार्यक्रम चलते रहे।
इसके अलावा शहर के अन्य शिवालयों और घर-घर में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की गई। शिव मंदिरों में सुबह से भक्तों का आना शुरू हुआ, जो देर रात तक चला। शिवालयों में बाबा भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार कर उनका अभिषेक किया गया। मदिरों में बम-बम भोले के जयकारे दिनभर गूंजते रहे। शिव चालीसा एवं शिव स्त्रोत का पाठ किया गया। वहीं शिव के कई भक्तों ने महामृत्युंजय के मंत्रों का जाप कर कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए शिवजी से प्रार्थना की। छोला विश्राम घाट के मुक्तेश्वर महाकाल मंदिर में भस्म आरती की गई। बाबा महाकाल का श्रृंगार किया गया। उनकी पालकी को फूलों से सजाया गया। उनकी शोभायात्रा निकाली गई। छोला इलाके में बाबा महाकाल के दर्शन करने बड़ी संख्या में आए। इधर मां दुर्गा धाम शक्ति पीठ मंदिर में सावन माह के आखिरी माह में शिव भक्तों ने बेलपत्र चढ़ाकर भगवान शिवजी की पूजा की। शहर के कोलार, भेल, संत हिरदाराम नगर, गांधी नगर, लालघाटी, होशंगाबाद रोड, अवधपुरी, आनंद नगर, करोंद सहित शहर के सभी शिव मंदिरों में शिवजी के अभिषेक व विशेष पूजा-अर्चना की गई।