नईदुनिया प्रतिनिधि, नई दिल्ली। राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शिलांग जेल में बंद सोनम रघुवंशी को हफ्ते में एक बार फोन करने की छूट, नगरीय निकाय उपचुनाव के परिणाम, झाबुआ में 11 मोरों की मौत, मौसम समेत दिनभर सुर्खियों में रहीं प्रदेश की बड़ी खबरें (School Assembly News Headlines Today 11th July 2025)।
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शिलांग जेल में बंद सोनम रघुवंशी को हफ्ते में एक बार फोन करने की छूट मिली है। उसने अब तक तीन बार कॉल किया है, जिसमें उसने अपने परिवार से बात की। सोनम के भाई गोविंद ने कहा था कि पुलिस जांच पूरी होने के बाद वह अपनी बहन से मिलने शिलांग जाएंगे।
मध्य प्रदेश के 9 नगरीय निकायों में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने 3 और भाजपा ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है। पन्ना जिले के ककहरी में भाजपा प्रत्याशी हीरा लाल आदिवासी निर्विरोध जीते। इंदौर के सांवेर और शहडोल के खांड में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। भाजपा ने भीकनगांव, सिवनी, छिंदवाड़ा, भोपाल और इंदौर के गौतमपुरा में जीत दर्ज की।
झाबुआ जिले की थांदला वन रेंज के तोरणिया में 11 मोर एक साथ मृत पाए गए। एक मोर घायल था, जिसे बचा लिया गया। खेत में छिड़के गए कीटनाशक मिश्रित अनाज के खाने से मोरों की मौत की आशंका जताई गई है। हालांकि पोस्टमार्टम में प्रारंभिक रूप से मौत का कारण फूड पाइजनिंग सामने आया है।
एमपी के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप व साइकिल के बाद अगले महीने स्कूटी भी दी जाएगी। 7,800 विद्यार्थी स्कूटी के लिए पात्र हैं। अगले सत्र से बच्चों को गणेवश तैयार करवाकर वितरित किया जाएगा। साथ ही 75 प्रतिशत अधिक अंक लाने वाले करीब एक लाख मेधावी विद्यार्थियों को राशि के बदले अब लैपटाप दिए जाएंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भोपाल में कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय के भवन के लोकार्पण समारोह में की।
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण मामले में कहा कि संबल योजना के लाभार्थी विद्यार्थियों की ट्यूशन फीस व परीक्षा फीस सरकार ही भरेगी। हाई कोर्ट ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को निर्देश दिए कि याचिकाकर्ता छात्रों से शुल्क वसूल किए बिना ही उनका परीक्षा फार्म स्वीकार कर उन्हें परीक्षा में शामिल करें।