नईदुनिया प्रतिनिधि, नई दिल्ली। महाकाल के दरबार में सीएम मोहन यादव ने की विशेष पूजा, राजा हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder) में दो को मिली जमानत, सोनम के भाई ने राजा के परिवार को लौटाए शादी के गहने, दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ चाकूबाजी, एक की मौत समेत दिनभर सुर्खियों में रहीं प्रदेश की बड़ी खबरें।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सावन मास में उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्मारती दर्शन कर पूजा-अर्चना की। विदेश रवाना होने से पहले उन्होंने बाबा महाकाल को दंडवत प्रणाम किया और प्रदेशवासियों की समृद्धि की मंगलकामना की। मुख्यमंत्री ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर प्रदेश की जनता की सुख-शांति की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा से मध्यप्रदेश प्रगति कर रहा है।
राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ी हलचल पैदा करने वाली खबर सामने आई है। कोर्ट ने दो आरोपियों को जमानत दे दी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जरिए हुई सुनवाई में कोर्ट ने दोनों आरोपियों की भूमिका को संदिग्ध नहीं माना है. दोनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद जमानत दी गई है।
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद अब राजा के परिजन ने सोनम के परिवार से वो गहने वापस मांग लिए हैं, जो उन्होंने शादी में अपनी बहू को उपहार दिए थे। इसके बाद सोनम के परिवार ने रघुवंशी समाज और पुलिस की मौजूदगी में वो तमाम गहने लौटा दिए हैं।
नाराज होकर आक्रोशित किसान पहले अर्द्धनग्न होकर धरने पर बैठे, इसके बाद स्टेट हाईवे पर घुटनों के बल पर चलकर मूंग खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग करते रहे। इसके बाद सभी किसान आधा स्टेट हाईवे पर तेज धूप के बीच सड़क बैठ गए, इस दौरान आधा सड़क मार्ग चालू रहा।
ज्यादा ब्याज के लालच में पड़कर सहायक प्रबंधक के बताए खातों में लगभग 55 लाख रुपये की राशि जमा कर दिया। आशंका है कि उसने एनपीए के नाम पर खातों में विनोद से रुपये जमा कराया और संबंधित खाते में खाताधारक की ओर से जमा करने भेजी गई राशि को अपने पास रखकर फर्जीवाड़ा किया।